जानें बैटरी बचाने के गूगल द्वारा बताए 6 शानदार टिप्स

Join Us icon

स्मार्टफोन आने से फोन का उपयोग बढ़ गया है और बैटरी की समस्या भी। अक्सर लोग आपको यह कहते नजर आ जाएंगे कि मेरा फोन डिस्चार्ज हो रहा है चार्जर दे दो। परंतु आपको मालूम नहीं कि कम बैटरी में भी आप फोन का उपयोग लंबे समय तक कर सकते हैं। हालांकि इस तरह के सुझाव आपको अब तक बहुत मिले होंगे और इंटरनेट पर भरे पड़े हैं लेकिन उनमें कौन सा सुझाव भरोसे वाला है कुछ कहा नहीं जा सकता। परंतु जब यही सुझाव एंडरॉयड बनाने वाली कंपनी ही दे तो शायद आप मना नहीं कर सकते। जी हां मैं बात कर रहा हूं गूगल की। आगे हमनें कम बैटरी में भी लंबे समय तक एंडरॉयड फोन को चलाने के कुछ टिप्स दिए हैं जो खुद गूगल ने बताए हैं।

1. बैटरी सेवर करें चालू
वैसे तो बैटरी पावर 15 फीसदी होते ही खुद ही बैटरी सेवर ऑन हो जाता है लेकिन आप चाहें तो इससे पहले भी इसे ऑन कर सकते हैं। आपको लगे कि बैटरी तेजी से कम हो रही है और अभी लंबे समय तक चलाना है तो इसे ऑन कर दें। इसे भी पढ़े: What is e-SIM : e-SIM क्या है? जानें कहां से खरीदें और कैसे करें एक्टिवेट

बैटरी सेवर चालू होते ही आपके फोन के स्क्रीन का ऊपर और नीचे कर भाग नारंगी रंग में बदल जाएगा। सेवर ऑन होते ही आपके फोन में मैप को बंद कर देगा। इतना ही नहीं यह वायबरेशन, लोकेशन और बैकग्राउंड डाटा को भी सीमित कर देता है। इसके साथ ही ईमेल और मैसेज सेवा सहित कई अन्‍य ऐप्लिकेशन तब तक अपडेट नहीं होते जब तक आप इसे खुद ओपेन न करें। इससे बैटरी बैकअप काफी बढ़ जाता है।

बैटरी सेवर मोड चालू करने के लिए आप सेटिंग में जाएं। यहां आपको बैटरी का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें। इसी में बैटरी सेवर मिलेगा उसे ऑन कर दें।
smartphone-in-hand
2. लगातार कनेक्टिविटी से बचें
इंटरनेट से कनेक्ट रहने पर आपकी बैटरी तेजी से समाप्त हो सकती है। ऐसे में जब आपकी बैटरी कम हो, तो मोबाइल हॉटस्पॉट, लंबे समय तक जीपीएस के उपयोग, वीडियो या संगीत स्ट्रीम करने और यात्रा के दौरान ज्यादा फोन कॉल करने से बचें। गौरतलब है कि रोमिंग में यदि यात्रा के दौरान ज्यादा कॉल करते हैं तो भी बैटरी जल्दी खत्म होगी। इसे भी पढ़ें: Airtel Data, Balance और SMS चेक करने का सबसे आसान तरीका, जानें

3. बार-बार स्क्रीन ऑन न करें
गूगल का कहना है कि यदि आपको बैटरी लंबे समय तक चलानी हो तो बार-बार स्क्रीन को ऑन न करें। क्योंकि सबसे ज्यादा बैटरी खपत डिसप्ले से होती है। जब कम बैटरी में फोन को लंबे समय तक चलाना हो तो वीडियो और भारी—भरकम ग्राफिक्स वाले गेम का उपयोग कम करें।
intex-aqua-power-m-camera
4. अत्याधिक प्रोसेसिंग से बचें
गूगल के अनुसार बैटरी का उपयोग लंबे समय तक करने के लिए आप कैमरे का ज्यादा उपयोग न करें या लगातार किसी ऐप्लिकेशन के उपयोग से बचें।

5. कनेक्टिविटी को रखें सीमित
यदि बैटरी बिल्कुल कम है तो फोन को एरोप्लेन मोड में डाल दें। इससे जरूरत के समय आपको फोन को ऑन नहीं करना होगा और इसमें बैटरी की खपत बेहद ही कम हो जाएगी। ऑफ करना इसलिए मना किया गया है क्योंकि फोन ऑन होने और ऑफ होने में बहुत ज्यादा बैटरी की खपत होती है। कमजोर नेटवर्क क्षेत्र में भी आप मोबाइल का उपयोग नहीं करते हैं तो ऐसे में एरोप्लेन मोड पर रखना बेहतर होगा। आपका डिवाइस कनेक्ट नहीं होगा तो बैटरी का उपयोग नहीं कर सकेगा।
wifi-1
6. वाईफाई का उपयोग
यदि वाईफाई का उपयोग करना है तो ऐरोप्लेन मोड में भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं। इससे बैटरी खपत कम होगी और आप अपना काम भी निपटा सकते हैं। कम बैटरी के दौरान ब्लूटूथ बंद ही रखें तो बेहतर है।