5G स्मार्टफोन खरीदने की है प्लानिंग, ये हैं सबसे बेस्ट ऑप्शन

क्रोमा पर मौजूद 35,000 रुपये से कम कीमत वाले 5G सपोर्टेबल स्मार्टफोन के लिंक, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स डिटेल

Join Us icon
Best 5G Smartphone on Croma

Best 5G smartphones on Croma under Rs 35,000 : भारत की प्रमुख टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Jio) और Airte ने अपनी-अपनी 5G सेवाएं शुरू कर दी है। ऐसे में अगर आप 4G से लेटेस्ट जेनेरेशन नेटवर्क 5G पर स्विच करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना स्मार्टफोन अपग्रेड करना होगा। रिलायंस और एयरटेल की 5G सेवाएं फिलहाल कुछ ही शहरों में उपलब्ध हैं, लेकिन कंपनियां धीरे-धीरे अपने 5G नेटवर्क का दायरा बढ़ा रही हैं। अगर भी अपने लिए 5G स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको लिए देश की भरोसेमंद कंपनी TATA के ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Croma में मौजूद बेस्ट 5G स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आप 35,000 रुपये से कम की कीमत में खरीद सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको क्रोमा पर मौजूद 35,000 रुपये से कम कीमत वाले 5G सपोर्टेबल स्मार्टफोन की लिस्ट शेयर कर रहे हैं। यहां हम आपको उन स्मार्टफोन के बेस्ट ऑफर लिंक, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Best 5G smartphones on Croma under Rs 35,000

Samsung Galaxy S20 FE 5G

अगर आप एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं और ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते हैं तो Samsung Galaxy S20 FE 5G आपके लिए एक परफैक्ट चॉइस हो सकती है। सैमसंग के इस फोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 6.2-इंच का Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 12MP का है, जिसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 8MP का टेलीफोटो कैमरा लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4,500mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग दी गई है।

OPPO Reno 7 Pro 5G

OPPO के प्रीमियम मिड रेंज स्मार्टफोन Oppo Reno 7 Pro 5G स्मार्टफोन भी इस सेगमेंट का बेस्ट स्मार्टफोन है। यह फोन शानदार डिजाइन के साथ क्वालिटी कैमरा परफॉर्मेंस के लिए पॉपुलर है। ओप्पो के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8MP अल्ट्रा वाइड कैमरा के साथ 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है। यह फोन 4K रेजलूशन का वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है। इसके साथ ही प्रोसेसर की बात करें तो फोन में 3.0GHz की पावर वाला MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले 6.4-inch FHD+ AMOLED, रिफ्रेस रेट 90Hz है। OPPO Reno 7 Pro 5G स्मार्टफोन में 4,500mAh की बैटरी और 65W SuperVOOC चार्जिंग मिलती है।

Redmi 11 Prime 5G

अगर आप एक पॉकेट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। रेडमी के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो 6.58-इंच का FHD+ रेजलूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है। इसके साथ ही यह फोन MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर पर रन करता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है। Redmi 11 Prime 5G स्मार्टफोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में 5,000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्ज सपोर्ट दिया गया है।

Vivo V21 5G

Vivo भारत में अपने कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन के लिए काफी पॉपुलर है। Vivo V21 5G कंपनी की V सीरीज का पॉपुलर स्मार्टफोन है जो शानदार कलर चेंजिंग बैक पैनल और दमदार क्वालिटी के कैमरा लिए जाना जाता है। वीवो के इस फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.44-इंच का AMOLED पैनल, 1080p रेजलूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट वाला डिस्प्ले मिलता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 800U प्रोसेसर मिलता है। इसके साथ ही फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है। इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 44MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 4,000mAh की बैटरी और 33W फ्लैश चार्ज का सपोर्ट दिया गया है।

Samsung Galaxy M53 5G

सैमसंग की Galaxy M सीरीज मिड बजट रेंज में काफी पॉपुलर हैं। अगर आप बजट स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो Galaxy M53 5G स्मार्टफोन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। सैमसंग का यह स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 900 पावरफुल प्रोसेसर के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7-इंच का Super AMOLED Plus डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। सैमसंग के इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है। सैमसंग के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।

OnePlus Nord CE2 Lite 5G

OnePlus अपने प्रीमिमय स्मार्टफोन के लिए यूजर्स के बीच में काफी लोकप्रिय है। वनप्लस ने अपने मार्केट में बढ़ाते हुए मिड रेंज में भी अपने डिवाइसेस लॉन्च किए हैं। ऐसे में OnePlus Nord CE2 Lite 5G कंपनी का अफोर्डेबल स्मार्टफोन है जो 5G कैपेबल है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.59-इंच का LCD स्क्रीन दिया है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है। इसके साथ ही फोन में मैक्रो और पोर्टेट फोटोग्राफी के लिए 2MP का कैमरा सेंसर भी दिया गया है। इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वनप्लस के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी और 33W SuperVOOC चार्जिंग दी गई है।

Realme 9i 5G

अगर आप 15,000 रुपये के बजट में 5G स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो Realme 9i 5G बेस्ट है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.6-इंच का LCD डिस्प्ले के साथ आता है। इस फोन में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर दिया गया है। रियलमी के इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है, जिसके साथ 2MP का पोर्टेट सेंसर और VGA मैक्रो लेंस दिया गया है। रियलमी के इस फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी 9 आई स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Xiaomi 11i 5G

Xiaomi अपने फीचर पैक और अफोर्डेबल स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है। Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन भी बेहतरीन स्मार्टफोन है। शाओमी का यह फोन MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का रेजलूशन full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। शाओमी के इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो शूटर दिया गया है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए शाओमी के इस फोन में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Xiaomi 11i 5G स्मार्टफोन में 5,160mAh की बैटरी और 67W TurboCharge का सपोर्ट दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here