BenQ GS50 पोर्टेबल प्रोजेक्टर रिव्यू : एंटरटेनमेंट का लंच-बॉक्स

BenQ GS50 पोर्टेबल प्रोजेक्टर बाजार में Rs. 79,990/- क़ीमत के साथ मौजूद है। ये फ़िल्में देखने का एक स्टाइलिश और पोर्टेबल गैजेट है जिसको साथ में कही भी बड़े आराम से ले ज़ाया जा सकता है। BenQ GS50 लंच बॉक्स के बराबर छोटा एक 1080p रेजोल्यूशन वाला FHD पोर्टेबल प्रोजेक्टर है। ख़ास बात ये है की इसमें खुद की बैटरी लगी है जोकि लगभग 2.5 घंटो का बैकप देती है और ये दमदार स्पीकर से भी लेस है। कुल-मिलाकर अपने आप में पूरा एंटरटेनमेंट पैकेज है।

Join Us icon

डिज़ाइन 

BenQ GS50 के दोनो तरफ़ हरे रबर पैनल लगे हैं। साथ ही एक स्ट्रैप हैंडल दिया गया है। जिससे इसे एक ट्रेंडी लुक मिलता है। ये एक गुडलुकिंग, क्यूबिकल शेप वाला प्रोजेक्टर है, जो डिज़ाइन की वजह से सबका ध्यान अपनी ओर खींचता है।

प्रोजेक्टर के टॉप पर कुछ फ़िज़िकल बटन दिए गए हैं, जिनमे एक पावर बटन, ब्लूटूथ कनेक्ट बटन और साउंड के लिए बटन शामिल है। बाएँ तरफ़ एक रबर कवरिंग के नीचे USB-C, HDMI और USB पोर्ट दिए गए हैं। साथ ही यहाँ सेटिंग्स को लॉक करने के लिए एक स्विच भी दिया गया है। आगे की और नीचे प्रोजेक्टर की हाइट और प्रोजेक्शन ऐंगल घटानेबढ़ाने के लिए एक बटन दिया गया है।

प्रोजेक्टर वजन में काफ़ी हल्का और कॉम्पैक्ट है। ये केवल 6.06 इंच चौड़ा और 5.75 इंच लम्बा और 7.32 इंच लम्बा है। जिससे इसको सफ़र के दौरान साथ ले जाने में आसानी होती है।

प्रोजेक्टर के साथ आने वाला रिमोट भी काफ़ी कॉम्पैक्ट है। इसमें Google Assistant के अलावा Prime और Youtube की Hot Keys और प्रोजेक्टर सेट्टिंग कंट्रोल भी दिया गया है। रिमोट की मदद से BenQ डोंगल और प्रोजेक्टर दोनो को कंट्रोल किया जा सकता है।

BenQ GS50 पर Android TV चलाने के लिए QS01 डोंगल को, ऊपर दिए गए HDMI पोर्ट में लगाना पड़ता है। टॉप पर HDMI पोर्ट फ़्लैप के नीचे दिया गया है, जिसे पहली बारी में खोज पाना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन ये डोंगल को छुपा भी लेता है।

फ़ीचर और सॉफ़्टवेयर 

BenQ GS50 को आप केवल वायर लेस यानी वाईफ़ाई के ज़रिए ही इंटरनेट से जोड़ सकते हैं। इसमें LAN का ऑप्शन नहीं दिया गया है। लेकिन अगर आप अपना कम्प्यूटर, लैप्टॉप या कोई दूसरा डिवाइस इससे जोड़ना चाहें तो HDMI या TYPE-C पोर्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Android TV आराम से और स्मूथ काम करता है। किसी भी ऐप को ऑपरेट करने में मुझे कोई परेशानी नहीं हुई। इस पर Prime, Hotstar और दूसरी लगभग सभी OTT ऐप चलाई जा सकती हैं। लेकिन Netflix का नेटिव सपोर्ट प्रोजेक्टर को नहीं है। कम्पनी दावा करती है, की थर्डपार्टी ऐप के ज़रिए आप Netflix को चला सकते हैं। लेकिन काफ़ी कोशिश करने के बाद भी मैं नाकाम रहा और Netflix प्रेमियों के लिए ये थोड़ी निराशाजनक बात ज़रूर हो सकती है 

एक ख़ास फ़ीचर ये है की प्रोजेक्टर अपना खुद का कास्ट नेटवर्क बना लेता है।जिससे फ़ोन या दूसरे किसी डिवाइस से कुछ भी कास्ट करने के लिए हमेशा ऐक्टिव इंटरनेट  की ज़रूरत नहीं होती है। 

प्रोजेक्टर को स्मार्ट्फ़ोन पर मिलने वाली ‘BenQ Smart Control’ ऐप के ज़रिए भी कंट्रोल किया जा सकता है।

परफॉरमेंस और बैटरी 

GS50 एक 1080p रेजोल्यूशन वाला प्रोजेक्टर है। इससे हाई एंड होम थीयटर जैसी पर्फ़ॉर्मन्स की उम्मीद बेईमानी है। 1080p रेजोल्यूशन के साथ आपको 500 ANSI लूमेंस की ब्रायट्नेस मिलती है। ये प्रोजेक्टर डार्क और हल्की रोशनी वाली कंडिशन में ज्यादा सही काम करता है। आप इससे 30 इंच से लेकर लगभग 110 इंच तक का विशाल प्रोजेक्शन कर सकते हैं। हालाँकि BenQ के अनुसार, सबसे अच्छा रिज़ल्ट 80 से 100 इंच के बीच आता है।

सचमुच प्रोजेक्शन की क्वालिटी काफ़ी अच्छी है। इमेज़ काफ़ी क्रिस्प और डिफ़ाइंड बनती है। लेकिन जैसे मैंने पहले भी लिखा की ये एक पोर्टबेल प्रोजेक्टर है, ये आम दिन की ज़्यादा रोशनी में नहीं बल्कि हल्की रोशनी और अंधेरे में अपना काम बखूबी करता है। 

BenQ GS50, 2.5 घंटो का मैक्स बैकप देता हैं। या इसको यूँ समझ लीजिए की आप बिना पावर के ज्यादातर फ़िल्में देख सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे की मूवी चलाते हुए आपने ब्रायट्नेस कितनी की हुई है, साउंड कितनी है ये सभी चीज़ें भी बैटरी लाइफ़ पर असर डालती हैं। लोब्राइट मोड, धीमी आवाज़ और यूट्यूब के ज़रिए मूवी देखने पर आप इससे सबसे ज़्यादा बैकप निकाल पाएँगे।

ऑडियो और साउंड 

BenQ ने अपने प्रोजेक्टर में मिलने वाले साउंड को लेकर काफ़ी काम किया है और ध्यान दिया है। क्योंकि अच्छी पिक्चर क्वालिटी के साथ उतना ही दमदार साउंड भी ज़रूरी होता है। और ये बात पक्की है की इस प्रोजेक्टर के साथ आपको एक्सटेरनल स्पीकर इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं पड़ने वाली है। क्योंकि इसमें इनबिल्ट दमदार टिवोलो स्पीकर दिए गए हैं जो इंडोर और आउट्डॉर दोनो ही कंडिशन में बहतरीन और लाउड आउट्पुट देते हैं। इनसे आपको ठीक ठाक बेस, और साफ़ मिड और हाई आउट्पुट मिल जाता है। ख़ास बात ये है की आप इस प्रोजेक्टर को एक पोर्टेबल  ब्लूटूथ स्पीकर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

हमारा फ़ैसला 

BenQ GS50 एक बहतरींन पोर्टेबल  प्रोजेक्टर है। इसका वॉटरस्प्लैश प्रूफ़ डिज़ाइन ख़ास तौर पर सफ़र में इसको साथ ले जाने के लिहाज़ से काफ़ी अच्छा है। हालाँकि दिन में या ज्यादा रोशनी में ये इतना कामयाब नहीं है, लेकिन कम रोशनी और अंधेरे में ये कमाल का काम करता  है। अगर आप एक लाख रुपय से कम में पोर्टेबल प्रोजेक्टर तलाश रहें हैं तो BenQ GS50 एक कमाल का विकल्प है।

रही बात दूसरे विकल्प की तो पोर्टेबल प्रोजेक्टर के नाम पर फ़िलहाल बाजार में केवल BenQ या सैमसंग फ़्री स्टाइल प्रोजेक्टर ही ज्यादा चर्चाओं में हैं। लेकिन सैमसंग का प्रोजेक्टर इससे 10 हज़ार महँगा पड़ता है। ऐसे में अगर आपका बजट थोड़ा टाइट है तो BenQ GS50 का चुनाव कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here