आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें (2024)

Join Us icon
ayushman bharat card download
ayushman bharat card download

आयुष्मान भारत (Ayushman Bharat) केंद्र सरकार की स्वास्थ्य बीमा योजना है। इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2018 में लॉन्च किया था। आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकारी और प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में हो रहा है। अगर आपने आयुष्मान भारत कार्ड के लिए आवेदन किया है, तो जानें आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कैसे करें (Ayushman Card Download kaise kare):

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कैसे करें

अगर आपके राज्य में आयुष्मान भारत योजना लागू है और इस योजना के पात्र हैं, तो घर बैठे इस कार्ड को डाउनलोड कर करते हैं। आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप 1 : आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए https://bis.pmjay.gov.in/BIS/selfprintCard लिंक ओपन करें।

स्टेप 2 : यहां आपको आधार कार्ड वाले विकल्प पर क्लिक कर पूछी गई सभी जानकारी भरनी हैं। इसके बाद जेनरेट OTP पर क्लिक करना है।

PMJAY

स्टेप 3 : OTP दर्ज करने के बाद आपका आयुष्मान कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। इस कार्ड को साथ रख आयुष्मान भारत के पैनल में मौजूद प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का इलाज फ्री में करवा सकते हैं।

आयुष्मान कार्ड को मोबाइल ऐप से कैसे Download करें 

Ayushman Card को आप मोबाइल के जरिए भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए Ayushman ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप के जरिए आयुष्मान भारत कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप-1: सबसे पहले Ayushman ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। यह आधिकारिक ऐप है। फिर ऐप को ओपन करने के बाद आपको NHA डाटा प्राइवेसी पॉलिसी को एक्सेप्ट करना होगा। फिर लॉगइन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

स्टेप-2: लॉगइन करने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें। वेरिफाई होने के बाद आपको ओटीपी दर्ज करना होगा।

स्टेप-3: फिर आधार नंबर और अपना स्टेट सलेक्ट करने के बाद आपको चेक करना होगा कि इस योजना के लिए योग्य हैं या नहीं।

स्टेप-4: अगर आप इस योजना के लिए योग्य हैं, तो फिर Download वाले ऑप्शन पर जाकर अपना आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। आपका आयुष्मान कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में आपके मोबाइल या फिर कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाएगा। आप अपने इस आयुष्मान कार्ड का एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख सकते हैं और भविष्य में इलाज के लिए इसे अपने साथ ले जाना होगा।

Ayushman Bharat Card पात्रता कैसे चेक करें

आयुष्मान भारत कार्ड की पात्रता चेक करना चाहते हैं, तो फिर आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप 1 : सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर जाना है। यहां आपको टॉप पर ही Am I Eligible का ऑप्शन दिखाई देगा। उसपर क्लिक करें।

Ayushman Card

स्टेप 2 : इसके बाद लॉगइन पेज ओपन होगा। अगर आपके पास पहले से आयुष्मान कार्ड नहीं हैं, तो beneficiary वाले ऑप्शन पर क्लिक कर लॉगइन करें। इसके लिए अपना मोबाइल नंबर और ओटीपी दर्ज करना होगा।

स्टेप 3 : फिर अपना स्टेट, स्कीम, नाम आदि सलेक्ट कर सर्च करना होगा। अगर आपका नाम है, तो फिर आवेदन भरने के बाद उसे ऑनलाइन जमा करना होगा।

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करने के लिए क्या documents चाहिए

आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको आवेदनकर्ता का आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, एक्टिव मोबाइल नंबर, आय प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो आदि की जरूरत पड़ती है, वहीं अगर आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं, तो फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर की जरूरत पड़ेगी।

Ayushman Card किसके लिए है

आयुष्मान भारत योजना इस समय देश के सभी राज्यों में लागू नहीं है। हालांकि जिन राज्यों में यह स्वास्थ्य योजना लागू है, वहां के निवासी इस कार्ड का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान भारत कार्ड के लिए भूमिहीन नागरिक, दिव्यांग व्यक्ति, अनुसूचित जाति, जनजाति, कच्चे मकान में रहने वाले, दिहाड़ी मजदूर, निराश्रित, आदिवासी और ट्रांसजेंडर आदि आवेदन कर सकते हैं यानी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

नोट : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना केंद्र सरकार की योजना है। यह योजना कुछ ही राज्य में लागू है। ऐसे में सबसे पहले यह ज़रूर चेक कर लें कि यह योजना आपके राज्य में लागू है अथवा नहीं।

सवाल-जवाब (FAQs)

Ayushman Card डाउनलोड होने में कितना समय लगता है?

Ayushman Card को ऑनलाइन डाउनलोड करने में बस कुछ मिनट का समय लगता है। इसके लिए
beneficiary का आइडेंटिटी वेरिफिकेशन जरूरी है।

क्या Ayushman Card को ऑफलाइन प्राप्त किया जा सकता है?

हां, आप आयुष्मान कार्ड को ऑफलाइन भी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) विजिट करना होगा।

क्या मैं आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता हूं?

हां, आप आयुष्मान कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmjay.gov.in/ पर विजिट करना होगा। यहां पर एम आई एलिजिबल वाले सेक्शन पर जाकर आपको चेक करना होगा कि इस योजना के लिए पात्र हैं या नहीं। अगर योजना के लिए योग्य हैं, तो आवेदन फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here