Axis Bank balance check कैसे करें (8 तरीके)

Join Us icon
Axis bank balance check number

एक्सिस बैंक (Axis Bank) अपने कस्टमर को मिस्ड कॉल, SMS, टोल फ्री नंबर, व्हाट्सएप आदि के जरिए अकाउंट बैलेंस चेक करने की सुविधा प्रदान करता है। आप इन माध्यम से कभी भी और कहीं से भी अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। हालांकि एक्सिस बैंक बैलेंस इंक्वायरी (Axis Bank balance enquiry) के लिए बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल का होना जरूरी है। आइए, आपको बताते हैं एक्सिस बैंक बैलेंस चेक नंबर (Axis Bank balance check number) की डिटेल और कैसे कर सकते हैं इसका उपयोगः

Axis Bank balance check number

बैंक का नाम Axis Bank
बैलेंस चेक की प्रक्रिया ऑनलाइन/ऑफलाइन
लाभार्थी एक्सिस बैंक के सभी ग्राहक
माध्यम एसएमएस, नेट बैंकिंग आदि
SMS नंबर 56161600, +918691000002
मिस्ड कॉल नंबर 18004195959, 18004195858
टोल फ्री नंबर 08049336262
आधिकारिक वेबसाइट www.axisbank.com

Axis Bank बैलेंस चेक करें (Missed Call से)

एक्सिस बैंक खाताधारक (Axis Bank account holder) को मिस्ड कॉल सर्विस के लिए पहले अपने मोबाइल नंबर को बैंक के साथ रजिस्टर करना होगा। आप मिस्ड कॉल सर्विस के जरिए एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस और मिनी स्टेटमेंट की जानकारी हासिल कर पाएंगे।

बैलेंस इंक्वायरी के लिए नीचे दिए गए Axis Bank Balance Enquiry number पर अपने रजिस्टर नंबर से मिस्ड कॉल देना होगाः

18004195959
1800 419 5858 (हिंदी)

Axis Bank Mini Statements के लिए निम्न नंबर पर मिस्ड कॉल देना होगाः

18004196969
1800 419 6868 (हिंदी)

Axis Bank बैंक बैलेंस चेक करें (SMS से)

अगर आप बहुत ज्यादा टेक सेवी नहीं हैं, तो फिर एक्सिस बैंक एसएमएस सर्विस की मदद से भी अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इस सर्विस के लिए बैंक की तरफ कोई चार्ज भी नहीं लिया जाता है। एक्सिस बैंक में बैलेंस चेक करने के लिए इन दो तरीकों को आजमा सकते हैंः

1. BAL [account number] टाइप करने के बाद 56161600 पर SMS कर दें।

2. BAL [account number] टाइप करने के बाद +918691000002 पर SMS कर भी बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

Axis Bank बैंक बैलेंस चेक करें (Toll-free Number से)

एक्सिस बैंक के कस्टमर टोल-फ्री नंबर की मदद से भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको टोल-फ्री नंबर 08049336262 पर मिस्ड कॉल देना होगा।

Axis Bank अकाउंट बैलेंस चेक करें (Net Banking से)

अगर आप एक्सिस बैंक नेट बैकिंग का उपयोग करते हैं, तो फिर अकाउंट बैलेंस को चेक करना और भी आसान है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: इसके लिए सबसे पहले एक्सिस बैंक आधिकारिक वेबसाइट www.axisbank.com पर विजिट करें।
स्टेप-2: फिर इसे ऑनलाइन बैंकिंग अकाउंट जैसे कि यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा की मदद से लॉगइन कर लें।
स्टेप-3: एक्सिस बैंक में लॉगइन के बाद ‘My Account’ वाले सेक्शन पर जाएं। आप डैशबोर्ड पर अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी देख पाएंगे।

Axis Bank बैलेंस चेक करें (Mobile App द्वारा)

Axis Mobile App के जरिए भी अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

Axis Bank balance check

स्टेप-1: Axis Mobile App को गूगल प्ले स्टोर या फिर ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर लें।
स्टेप-2: फिर Axis Mobile App को यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगइन कर लें।
स्टेप-3: सफलतापूर्वक लॉगइन करने के बाद अकाउंट वाले सेक्शन पर जाएं। आप यहां पर अकाउंट बैलेंस की जानकारी देख पाएंगे।

Axis Bank बैलेंस चेक करें (UPI द्वारा)

एक्सिस बैंक में आपका अकाउंट है, तो फिर यूपीआई ऐप के जरिए भी अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

स्टेप -1: अपने स्मार्टफोन पर कोई भी UPI ऐप ओपन करें।
स्टेप -2: UPI ऐप को अनलॉक करने के लिए सिक्योरिटी कोड या पिन दर्ज करें।
स्टेप -3: इसके बाद Check Account Balance पर क्लिक करें।
स्टेप -4: अब उस बैंक खाते का चयन करें, जिसका बैलेंस चेक करना चाहते हैं।
स्टेप -5: UPI पिन दर्ज करें।
स्टेप -6: अब खाते की शेष राशि स्क्रीन पर दिखाई देगी।

Axis Bank अकाउंट बैलेंस चेक करें (ATM या डेबिट कार्ड से)

Axis Bank के कस्टमर एटीएम या डेबिट कार्ड की मदद से भी अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

स्टेप-1: सबसे पहले अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में स्वाइप करें, फिर चार अंकों का एटीएम पिन दर्ज करें।
स्टेप-2: इसके बाद आपको एटीएम की स्क्रीन पर दिखाई देने वाले विकल्पों में से Balance Enquiry को चुन लें। स्टेप-3: फिर आपको अकाउंट बैलेंस की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी।

Axis Bank अकाउंट बैलेंस चेक करें (WhatsApp बैंकिंग)

एक्सिस बैंक व्हाट्सएप बैकिंग के जरिए भी अकाउंट बैलेंस के साथ अन्य सेवाओं का फायदा उठाया जा सकता है। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करेंः

Axis Bank whatsapp

स्टेप-1: सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 7036165000 पर ‘Hi’ लिखकर कर भेजना होगा। यह एक्सिस बैंक का व्हाट्सएप नंबर है।
स्टेप-2: फिर चैटबॉट द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें। ‘Check Account Balance’ वाले विकल्प को चुनें।
स्टेप-3: यहां पर एक्सिस बैंक में अपने अकाउंट बैलेंस की जानकारी देख पाएंगे।

सवाल-जवाब (FAQs)

एक्सिस बैंक अकाउंट बैलेंस चेक नंबर क्या है?

एक्सिस बैंक का अकाउंट बैलेंस चेक नंबर 18004195959 है। खाताधारक हिंदी में अकाउंट बैलेंस चेक करने लिए 18004195858 पर डायल कर सकते हैं।

बिना इंटरनेट के एक्सिस बैंक बैलेंस को कैसे चेक कर सकते हैं?

बिना इंटरनेट एक्सिस बैंक बैलेंस चेक करने के लिए एसएमएस या फिर मिस्ड कॉल सर्विस की मदद ले सकते हैं।

Axis Bank Missed Call service के लिए कैसे साइन-अप कर सकता हूं?

Axis Bank अकाउंट यूजर को मिस्ड कॉल सर्विस के लिए पहले रजिस्टर करना होगा। इसके लिए REGISTER Customer ID> 15 Digits of Account Number> टाइप करने के बाद 5676782 पर एसएमएस कर दें।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here