4,100एमएएच बैटरी और डुअल रियर कैमरे के साथ असूस ला रहा है जबरदस्त फोन

Join Us icon

इसी साल ज़ेनफोन पेगसस 3एस को लॉन्च करने वाली स्मार्टफोन कंपनी असूस अब जल्द ही पेगसस सीरीज़ का एक और स्मार्टफोन पेश करने वाली है। एक ताजा लीक में असूस के फोन की फोटो तथा स्पेसिकेशन्स सामनें आए है, जिनमें बताया गया है कि यह असूस का आगामी फोन ज़ेनफोन पेगसस 4ए है।

10 भारतीय भाषाओं में एयरटेल ने लॉन्च की डिजीटल केयर सर्विस

स्लैशलीक वेबसाइट ने असूस के फोन की फोटो शेयर करते हुए दावा किया है कि यह कपंनी की ज़ेनफोन सीरीज़ का पेगसस 4ए है। वेबसाइट के अनुसार असूस के इस आगामी स्मार्टफोन को 5-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया जाएगा। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा तथा मीडियाटेक एमटी6737वी चिपसेट पर कार्य करेगा।

asus-zenfone-pegasus-4a

कंपनी की ओर से 3जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन के बैक पैनल पर 13-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।

कम कीमत पर लॉन्च हुआ 4जीबी रैम और डुअल कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन

माइक्रो यूएसबी सपोर्ट के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 4,100एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। स्लेशलीक का कहना है कि इस फोन को 1,799 चीनी युआन की कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है जो भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 16,990 रुपये होगी। उम्मीद है कि यह फोन अंतर्राष्ट्रीय लॉन्च के कुछ समय बाद भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकता है।