सबसे ताक़तवर प्रोसेसर और डिफरेंट फ्लिप कैमरा वाले ASUS ZenFone 7 और 7 Pro हुए लॉन्च, चीनी कंपनियों को मिलेगी चुनौती

Join Us icon

ताइवान की दिग्गज कंपनी Asus ने आज अपने नए स्मार्टफोन्स Asus ZenFone 7 और ZenFone 7 Pro को पेश कर दिया है। दोनों नए जेनफोन 7-सीरीज़ के स्मार्टफोन एक मोटराइज्ड फ्लिप कैमरे के साथ आते हैं जो पिछले साल के ज़ेनफोन 6 उर्फ आसुस 6 ज़ेड में मौजूद कैमरा सिस्टम के समान काम करता है। इतना ही नहीं ZenFone 7 और ZenFone 7 Pro भी 90Hz AMOLED डिसप्ले सपोर्ट औ 30W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किए गए हैं। हालांकि, ZenFone 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC है, जबकि ZenFone 7 Pro में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ SoC है। आइए आगे इन फोन्स के बारे में आपको सभी जानकारी देते हैं।

डिजाइन

ASUS ZenFone 7 और 7 Pro को ASUS 6Z वाले डिजाइन पर ही पेश किया गया है। पॉप-अप और स्लाइड आउट कैमरे से आगे बढ़ते हुए इस बार फिर असूस ने ASUS ZenFone 7 सीरीज में फ्लिप-अप सेल्फी कैमरे दिया है, जिससे फोन का बैक कैमरा और फ्रंट कैमरा एक ही है। इसके अलावा नए स्मार्टफोन का रियर कैमरा सेटअप फोन के बैक पैनल पर उपरी की ओर दिया गया है। यह सेटअप के फ्लिप हिंच पर लगा है। जैसे ही सेल्फी की कमांड दी जाती है यह कैमरा सेटअप उपर उठ जाता है और फ्रंट कैमरे का काम करता है।

asus-zenfone-7-series-launched

दोनों ही फोन का फ्रंट पैनल पूरी तरह से बेजल लेस है जिसपर कोई भी फिजिकल बटन व नॉच नहीं दी गई है। कंपनी ने इस फोन के कैमरा सेटअप में दो कैमरा सेंसर दिए हैं जो फ्लैश लाईट के साथ है। बैक पैनल पर ही कैमरा सेटअप के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह फोन ग्लॉस बॉडी पर बना है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर के साथ ही पावर बटन भी दिया गया है।

Asus Zenfone 7 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

ASUS Zenfone 7 Pro 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच AMOLED डिसप्ले से लैस है। इसके अलावा स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC पर काम करता है। वहीं, फोन 8GB LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

asus-zenfone-7-launch-image

ASUS Zenfone 7 Pro में एक मोटराइज्ड ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जो सेल्फी स्नैपर का भी काम करता है। ट्रिपल कैमरा सेटअप में 12MP Sony IMX363 अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 64MP वाइड-एंगल Sony IMX686 सेंसर, और 8MP टेलिस्कोप लेंस के साथ 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 12x डिजिटल जूम के साथ LED फ्लैश भी है। इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि नए डिजाइन किए गए शूटिंग इंटरफ़ेस उपयोगकर्ताओं को वास्तविक समय में लेंस के फ्लिप एंगल को नियंत्रित करने की अनुमति देता है।
ZenFone 7 Pro बड़ी 5000mAh बैटरी से लैस है और 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

asus-zenfone-7-launch-image-feature

ASUS Zenfone 7 की स्पेसिफिकेशन्स

ASUS Zenfone 7 में भी Zenfone 7 Pro मॉडल के समान डिसप्ले दिया गया है। इसमें 6.67-इंच की FHD + (2400 × 1080) HDR + ऐमोलेड डिसप्ले है जो कि HDR10 + सपोर्ट के साथ 20:9 और 90Hz के रिस्पॉन्स रेशियो को स्पोर्ट करती है। स्मार्टफोन एड्रिनो 650 जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर आधारित है। वहीं, ज़ेनफोन 7 में 8GB रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज है। कैमरे की बात करें तो Zenfone 7 और Zenfone 7 Pro की कैमरा स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी हैं।

कीमत
Asus ZenFone 7 के 6GB + 128GB वेरिएंट को कंपनी ने TWD 21,990 (लगभग 55,700 रुपए) और 8GB + 128GB स्टोरेज ऑप्शन को TWD 23,990 (लगभग 60,100 रुपए) में पेश किया गया है। साथ ही Asus ZenFone 7 Pro के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिंट को TWD 27,990 (लगभग 71,000 रुपए) में पेश किया गया है। दोनों ZenFone 7 और ZenFone 7 Pro ताइवान में जल्द सेल के लिए आएंगे। वहीं, इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here