5,000एमएएच बैटरी वाला असूस ज़ेनफोन 4 मैक्स लॉन्च, देखें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने अपने प्रसिद्ध स्मार्टफोन ज़ेनफोन 3 मैक्स के उन्नत वर्जन ज़ेनफोन 4 मैक्स को टेक वर्ल्ड के समक्ष पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से इस फोन ​को फिलहाल रशियन मार्केट में लॉन्च किया गया है जहां इसकी शुरूआती कीमत भारतीय करंसी अनुसार तकरीबन 15,170 रुपये है।

एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट की 5 बड़ी समस्याएं और उनका निदान

ज़ेनफोन 4 मैक्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स पर नज़र डाले तो इसमें 1920×1080पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.5-इंच की आईपीएस डिसप्ले दी गई है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन ज़ेन यूआई 3.0 आधारित एंडरॉयड नुगट पर पेश किया गया है जो विभिन्न बाजारों में 1.4गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर स्नैपड्रैगन 425 और स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।

asus-zenfone-4-max-1

कंपनी की ओर से इस फोन को 3 वेरिएंट में पेश किया गया है। इनमें 2जीबी, 3जीबी और 4जीबी रैम के साथ क्रमश: 16जीबी, 32जीबी और 64जीबी की स्टोरेज शामिल है। फोन के सभी वेरिएंट्स में माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256जीबी तक स्टोरेज बढ़ाई जा सकती है।

मोटो एम2 की जानकारी हुई लीक, 6जीबी रैम के साथ 64जीबी होगी मैमोरी

असूस के इस फोन में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा तथा एलईडी फ्लैश 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही यह फोन डुअल सिम और फिंगरप्रिंट सेंसर को सपोर्ट करता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। असूस ने इस फोन को ब्लैक, गोल्ड और पिंक कलर वेरिएंट में उतारा है।