13-मेगापिक्सल कैमरा और 4जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ असूस जेनफोन 3 लेजर, जानें इस फोन के बारे में सबकुछ

Join Us icon

असूस जेनफोन 2 लेजर की सफलता से ​उत्साहित कंपन ने इसका नया संस्करण जेनफोन 3 लेजर को भी भारत में लॉन्च कर​ दिया है। कंपनी ने इस फोन का प्रदर्शन अगस्त में किया था वहीं आज से यह भारत में सेल के लिए उपलब्ध है। भारतीय बाजार में जेनफोन 3 लेजर की कीमत 18,999 रुपये और शुरुआत एक महीना एक्सक्लूसिव आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध होगा। इसके बाद लगभग सभी बड़े आॅनलाइन स्टोर के अलावा कुछ बड़े रिटेल चेन और असूस स्टोर पर भी उपलब्ध होगा।

हालांकि पिछले साल लॉन्च जेनफोन 2 जहां 10,000 रुपये से 12,000 रुपये के बजट में उपलब्ध था वहीं इस बार लेजर 3 थोड़े महंगे बजट में उपलब्ध है। जहां तक फोन के स्पेसिफिकेशन की बात तो पिछले मॉडल की तुलना में यह थाोड़ा अपग्रेड है। फोन में 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। इसमें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है और यह को​र्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है।

हुआवई ने लॉन्च किए 3 आॅनर फोन, आॅनर 8, आॅनर 8 स्मार्ट और मेड इन इंडिया फोन आॅनर होली 3

असूस जेनफोन 3 लेजर को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट पेर किया गया है। फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।

एयरटेल दे रहा है 259 रुपये में 15जीबी 4जी डाटा, जानें पूरा प्लान

एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेले आधारित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन को सोनी आईएमएक्स214 सेंसर से लैस किया गया है और एफ/2.0 अपर्चर से लैस किया गया है जो नजदीक से भी बड़ी तस्वीर लेने में सक्षम है। जैसा ​कि नाम से ही स्पष्ट है इस फोन को भी लेजर आॅटो फोकस फीचर से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह मात्र 0.3 सेकेंड में ही फोकस करने में सक्षम है।

असूस जेनफोन 3 लेजर में डुअल सिम सपोर्ट है और आप दोनों सिम पर 4जी का लाभ ले सकते हैं। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।