8 हजार से भी कम में लॉन्च हुआ नया realme C61 स्मार्टफोन, शानदार हैं फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आज इंडिया में लॉन्च हुआ realme C61 आपके काम आ सकता है। कंपनी ने लो बजट सेग्मेंट में इस नए मोबाइल को उतारा है जिसकी रेट सिर्फ 7699 रुपये से शुरू होता है। इस स्मार्टफोन में 6GB RAM, 32 Megapixel Camera और 5,000mAh Battery मिलती है। आगे आप रियलमी सी61 प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी डिटेल पढ़ सकते हैं।

realme C61 का रेट

रियलमी सी61 को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। इसके 4जीबी+64जीबी का प्राइस 7,699 रुपये है। वहीं स्मार्टफोन के 4जीबी+128जीबी को 8,499 रुपये तथा 6जीबी+128जीबी मॉडल को 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। शुरुआती सेल में कंपनी 6GB RAM पर 900 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसके साथ इसे 8,099 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

फोन की सेल 28 जून से शुरू होगी तथा इसे कंपनी वेबसाइट, शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट तथा ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। गौरतलब है कि फोन का 6जीबी रैम मॉडल सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर ही बिकेगा। रियलमी सी61 को Safari Green और Marble Black कलर में परचेज किया जा सकेगा।

realme C61 की स्पेसिफिकेशन्स

  • एचडी+ 90हर्ट्ज़ वॉटरड्रॉप डिस्प्ले
  • यूनिसोक टी612 प्रोसेसर
  • 8जीबी डायनामिक रैम
  • 6जीबी रैम + 128जीबी स्टोरेज
  • 32 मेगापिक्सल कैमरा
  • 5,000एमएएच बैटरी
  • स्क्रीन : रियलमी सी61 को 720 × 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली HD+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। यह वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल वाली स्क्रीन है जिसपर 90Hz रिफ्रेश रेट मिलती है।

    प्रोसेसर : Realme C61 स्मार्टफोन एंडरॉयड ओएस पर लॉन्च हुआ है जो UniSoC Spreadtrum T612 प्रोसेसर पर काम करता है। कंपनी के मुताबिक इसने 252597 AnTuTu स्कोर प्राप्त किया है। यह 2 ARM Cortex-A74 कोर तथा 6 Cortex-A55 कोर वाला ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है।

    मैमोरी : इंडियन मार्केट में रियलमी सी61 4जीबी रैम और 6जीबी रैम पर लॉन्च हुआ है। फोन में 8जीबी डायनामिक रैम मिलती है जो फिजिकल रैम के साथ मिलकर इसे 14जीबी जीबी रैम की ताकत देती है। वहीं मोबाइल में 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

    कैमरा : फोटोग्राफी के लिए Realme C61 के बैक पैनल पर 32MP Super Clear Camera दिया गया है। यह 4-in-1 pixel binning टेक्नोलॉजी पर काम करता है।

    बैटरी : पावर बैकअप के यह नया सस्ता रियलमी स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज के बाद यह 1.8 दिन तक चल सकती है तथा 1000 चार्जिंग सायकल कैपेसिटी के साथ आती है।

    फीचर्स : रियलमी सी61 IP54 रेटिंग वाला मोबाइल है। फोन में मैटल फ्रेम तथा टफ ग्लास का इस्तेमाल किया गया है। इस मोबाइल की मोटाई 7.84एमएम तथा वजन 187ग्राम है। वहीं सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

    realme C61 के कंपटीशन

    रियलमी सी61 7,999 रुपये में लॉन्च हुआ है। दो दिन पहले इसी प्राइस रेंज में Redmi A3x लॉन्च हुआ है जो रियलमी का कड़ा प्रतिद्वंदी है। वहीं लो बजट सेग्मेंट में 7,999 रुपये प्राइस वाला ही LAVA O2 तथा Vivo Y18e और 6999 रुपये वाला Moto G04s स्मार्टफोन भी realme C61 के सामने तगड़े कंपटीशन हैं।