इन स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर पाएंगे एंड्रॉयड 14 बीटा, स्टेप बाई स्टेप जानें कैसे होगा डाउनलोड

गूगल ने अपने लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 14 का बीटा वर्जन रिलीज कर दिया है। यहां जानें किन डिवाइसेस में होगा इस्टॉल और प्रोसेस

Join Us icon
Highlights

  • गूगल ने रिलीज किया एंड्रॉयड 14 बीटा
  • फिलहाल सिर्फ पिक्सल फोन को मिलेगा अपडेट
  • गूगल के बीटा प्रोग्राम में करना होगा इन्रोल

गूगल ने एंड्रॉयड 14 बीटा लॉन्च कर दिया है। इस लेटेस्ट वर्जन एंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को फिलहाल कुछ कम्पैटबल स्मार्टफोन में डाउनलोड और इंस्टॉल किया जा सकता है। अगर आपको फोन इस लिस्ट में है तो आप भी लेस्टेस्ट एंड्रॉयड 14 के फीचर्स को अपने फोन में इंजॉय कर पाएंगे। नए एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में गूगल ने यूआई, नया बैक एरो, सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स को इंप्रूव किया है।

एंड्रॉयड 14 बीटा फिलहाल गूगल के लेटेस्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का सबसे स्टेबल रिलीज है। इससे पहले कंपनी ने इसके डेवलपर्स प्रीव्यू पेश किए थे। डेवलपर्स प्रीव्यू के मुकाबले ऑपरेटिंग सिस्टम के बीटा वर्जन को फोन में इंस्टॉल करना काफी आसान है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि एंड्रॉयड 14 बीटा किन-किन स्मार्टफोन में इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके साथ ही डाउनलोड करने और इंस्टॉल करने के प्रोसेस के बारे में भी जानकारी देंगे।

इन स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर पाएंगे एंड्रॉयड 14 बीटा

गूगल ने फिलहाल कुछ सलेक्टेड पिक्सल स्मार्टफोन के लिए ही एंड्रॉयड 14 बीटा का सपोर्ट रिलीज किया है।

  • Pixel 4A 5G
  • Pixel 5
  • Pixel 5A
  • Pixel 6
  • Pixel 6 Pro
  • Pixel 6A
  • Pixel 7
  • Pixel 7 Pro

एंड्रॉयड 14 बीटा डाउनलोड कैसे करें

स्टेप 1 : Android 14 बीटा को फोन में डाउनलोड करने के लिए आपको Google प्रोग्राम में इन्रोल करना होगा।
लिंक – https://www.google.com/android/beta

android-14-beta

स्टेप 2 : अपने फोन का मॉडल नंबर सलेक्ट कर ऑप्ट-इन के बटन पर टैप करें।

स्टेप 3 : गूगल की टर्म एंड कंडीशन को एग्री करते ही आप एंड्रॉयड 14 बीटा प्रोग्राम में इनरोल हो जाएगा और कुछ ही देर में आपके फोन में एंड्रॉयड 14 OTA (ओवर द एयर) अपडेट का नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

स्टेप 4 : अगर आपको नोटिफिकेशन नहीं आया है तो आप मैन्यूअली भी अपडेट चेक कर सकते हैं। इसके लिए फोन के सेटिंग में सिस्टम ऑप्शन पर जाकर सिस्टम अपडेट पर टैप करें। यहां आपको नए अपडेट की जानकारी मिल जाएगी।

स्टेप 5 : नया अपडेट फोन में डाउनलोड करें और इंस्टॉल से पहले आपको कंफर्मेशन देना होगा। अपडेट के इंस्टॉल होने के बाद आपका फोन ऑटो बूट करेगा और नया एंड्रॉयड वर्जन इंस्टॉल हो जाएगा।

नोट : फोन को अपडेट करने के पहले यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आपका फोन पर्याप्त चार्ज हो। सावधानी रखते हुए फोन को अपडेट करने से पहले 50 प्रतिशत चार्ज जरूर कर लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here