Samsung लॉन्च कर सकता है Galaxy Y55, स्पेसिफिकेशंस के साथ इस साइट पर लिस्ट हुआ फोन

Join Us icon
alleged Samsung galaxy-y55s-specifications-tenaa-certification
Highlights

  • SM-C5560 मॉडल नंबर के साथ TENAA साइट पर फोन को देखा गया है।
  • इसे Samsung Galaxy Y55 स्मार्टफोन माना जा रहा है।
  • यह 6.67 इंच के OLED डिस्प्ले के साथ लिस्टेड है।

सैमसंग आने वाले कुछ दिनों वाई-सीरीज के मोबाइल बाजार में ला सकता है। दरअसल ब्रांड का एक नया डिवाइस प्रमुख स्पेसिफिकेशन के साथ TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। जिसे सैमसंग Galaxy Y55 माना जा रहा है। उम्मीद है कि Samsung Galaxy Y55 स्मार्टफोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च मिल सकता है। आइए, आगे लिस्टिंग डिटेल्स और फोन के बारे में पूरा अपडेट जानते हैं।

नए सैमसंग मोबाइल की TENAA लिस्टिंग

  • चीन के TENAA सर्टिफिकेशन प्लेटफार्म पर SM-C5560 मॉडल नंबर के साथ एक सैमसंग स्मार्टफोन सामने आया है।
  • यह Samsung Galaxy Y55 नाम से बाजार में लाया जा सकता है।
  • इस वेबसाइट पर फोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस की डिटेल सामने आई है।

Samsung Galaxy Y55 TENAA listing

Samsung Galaxy Y55 के स्पेसिफिकेशंस (TENAA लिस्टिंग)

  • डिस्प्ले: TENAA सर्टिफिकेशन के अनुसार नए सैमसंग स्मार्टफोन में 6.67 इंच का फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इस पर 1080x 2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन की पेशकश की जा सकती है।
  • प्रोसेसर: हालांकि फोन के चिपसेट का नाम उजागर नहीं किया गया है लेकिन यह 2 गीगाहर्टज क्लॉक स्पीड वाले प्रोसेसर के साथ लिस्टेड है।
  • स्टोरेज: डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में दो स्टोरेज ऑप्शन मिल सकते हैं जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज और 12जीबी रैम +256जीबी स्टोरेज शामिल है। यही नहीं स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मिलने की बात भी सामने आई है।
  • बैटरी: बैटरी की बात करें तो लिस्टिंग के अनुसार यह डिवाइस 4855mAh बैटरी के साथ लिस्टेड है, लेकिन लॉन्च के वक्त 5000mAh बैटरी दी जा सकती है।
  • कैमरा: कैमरा फीचर्स की बात करें तो स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा लेंस, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी और 2 मेगापिक्सल का अन्य लेंस दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मोबाइल में 13 मेगापिक्सल का कैमरा लेंस मिल सकता है।
  • ओएस: सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर फोन लेटेस्ट एंड्रॉयड 14 आधारित One UI पर बेस्ड बताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here