Jio के बाद Airtel ने बढ़ाई रिचार्ज प्लान का प्राइस, जानें कितने हुए महंगे

Join Us icon

टेलीकॉम दिग्गज कंपनी रिलायंस जियो द्वारा अपने टैरिफ प्लान में बढ़ोतरी की घोषणा के 24 घंटे के अंदर ही भारती एयरटेल ने भी अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। वहीं, जियो के समान ही एयरटेल भी अपने ग्राहकों पर नए टैरिफ प्लान 3 जुलाई से लागू करेगी। एयरटेल द्वारा प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतों में 10-20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। हालांकि, मिलने वाले बेनिफिट्स में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। आइए आगे आपको प्लान के बारे में जानकारी देते हैं।

Airtel प्रीपेड प्लान की नई और पुरानी कीमतें

मौजूदा प्लान की कीमत (रुपये) लाभ (अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस प्लान) वैधता (दिन) नए प्लान की कीमत (रुपये)
179 2 GB 28 199
465 6 GB 84 509
1799 24 GB 365 1999
265 1 GB/day 28 299
299 1.5 GB/day 28 349
359 2.5 GB/day 28 409
399 3 GB/day 28 449
479 1.5 GB/day 56 579
549 2 GB/day 56 649
719 1.5 GB/day 84 859
839 2 GB/day 84 979
2999 2 GB/day 365 3599
19 1 GB 1 22
29 2 GB 1 33
65 4 GB base plan 77

Airtel पोस्टपेड प्लान की नई और पुरानी कीमतें

मौजूदा प्लान की कीमत (रुपये) लाभ (अनलिमिटेड वॉयस और एसएमएस प्लान) वैधता (दिन) नए प्लान की कीमत (रुपये)
399 1 कनेक्शन; रोल-ओवर के साथ 40GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन bill cycle 449
499 1 कनेक्शन; रोल-ओवर के साथ 75GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन 12 महीने, अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन 6 महीने  bill cycle 549
599 2 कनेक्शनों का परिवार; रोल-ओवर के साथ 105GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, डिज्नी+हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन 12 महीने, अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन 6 महीने, Wynk प्रीमियम bill cycle 699
999 4 कनेक्शनों का परिवार; रोल-ओवर के साथ 190GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS/दिन, Xstream प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, 12 महीने के लिए Disney+Hotstar सब्सक्रिप्शन, 6 महीने के लिए Amazon Prime सब्सक्रिप्शन, Wynk प्रीमियम bill cycle 1199

Jio-Airtel के बाद अब Vi भी कर सकती है बढ़ोतरी ?

टेलीकॉम सेक्टर के जानकारों की मानें तो जियो और एयरटेल की घोषणा के बाद वोडाफोन-आइडिया (Vi) द्वारा भी टेलीकॉम टैरिफ में बढ़ोतरी कर सकता है। हालांकि, अबी कंपनी की ओर से ऑफिशियल तौर पर प्लान में बढ़ोतरी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

जियो ने 25 प्रतिशत महंगे किए प्लान

गौरलतब है कि गुरुवार को ही रिलायंस जियो ने भी रिचार्ज प्‍लांस महंगे किए थे। जियो की तरफ से बताया गया था कि रीचार्ज प्लान्स 15 से 25 फीसदी तक महंगे होने वाले हैं। वहीं, रिलायंस जियो के नए प्‍लान  3 जुलाई से लागू होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here