Airtel vs Jio: एयरटेल के 65 और जियो के 61 रुपये वाले प्लान में कौन आगे, जानें यहां

Join Us icon
io vs Airtel Mobile Recharge Plan comparison rs 333 and 399 prepaid pack

Reliance Jio ने हाल ही में ‘Data Booster’ प्लान 61 रुपये में एक्स्ट्रा डाटा देने का ऐलान किया था। वहीं, दूसरी ओर इस कीमत के आस-पास एयरटेल के पास 65 रुपये वाला प्लान मौजूद है। लेकिन क्या जियो का प्लान एयरटेल से बेस्ट है या एयरटेल रिचार्ज में यूजर्स को ज्यादा फायदा मिलता है। इसी बात को जानने के लिए हम आपको आगे दोनों ही प्रीपेड प्लान्स की जानकारी देने जा रहे हैं। इससे आप खुद तय कर सकते हैं कौनसा प्लान ज्यादा बेस्ट है।

एयरटेल का 65 रुपये वाले प्लान की डिटेल

  • इस प्लान की कीमत 65 रुपये ही है।
  • यह एक डेटा वाउचर है जिसके जरिये कंपनी यूजर्स को 4G स्पीड पर डाटा देती है।
  • इस पैक में यूजर्स को 4GB डाटा मिलता है।
  • इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को कॉलिंग या SMS की कोई सुविधा नहीं मिलती।
  • ये प्लान तब तक ही चलेगा जब तक आपके फोन का मुख्य प्लान चलता रहेगा।
  • कंपनी 4GB डाटा कोटा खत्म होने के बाद यूजर्स से 50 पैसे प्रति MB के अनुसार चार्ज करेगी।

जियो का 61 रुपये वाले प्लान की डिटेल

  • जियो प्लान की कीमत 61 रुपये है।
  • यह प्लान भी बिना किये प्लान तब तक ही चलेगा जब तक आपके फोन का मुख्य प्लान चलता रहेगा।
  • इस प्लान में जियो ग्राहकों को 10जीबी 5G डाटा मिलता है।
  • इस रिचार्ज के साथ कॉलिंग या एसएमएस बेनिफिट नहीं मिलते हैं।
  • 10जीबी डाटा खत्म होने के बाद 64Kbps की स्पीड से इंटरनेट चलाया जा सकता है।

नोट: आपको एक बार फिर से बता दें कि दोनों ही कंपनियों के केवल डाटा प्लान्स हैं। ऐसे में आपको एक प्राइमरी प्लान चाहिए होगा। इसके बाद ही आप इन प्लान्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

निष्कर्ष

अगर देखा जाए तो कम कीमत में ज्यादा डाटा के साथ जियो का प्लान बेस्ट है। हालांकि, जियो के प्लान के साथ भी पहले 4जीबी डाटा मिलता था। लेकिन, अभी ऑफर के तहत कंपनी 6जीबी डाटा एक्सट्रा दे रहा है। अगर यह एक्स्ट्रा डाटा स्कीम खत्म हो जाती है तो दोनों प्लान में मिलने वाले लाभ एक समान ही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here