सिम के साथ बैंकिंग सुविधा भी देगा एयरटेल, जानें कैसे महज़ 3 मिनट में खुलेगा खाता

Join Us icon
Airtel giving daily 500mb data free on rs 265 299 719 839 plan offer
courtesy-The Financial Express

वर्ष 2015 में ही कंपनियों को भारत में पेमेंट बैंक सेवा देने की अनुमति मिली थी। जिसमें एक एयरटेल भी था। कुछ ​माह पहले ही एयरटेल ने राजस्थान से अपनी पेमेंट बैंक सेवा की शुरुआत की थी। वहीं अब कंंपनी ने इसे देश भर में लॉन्च कर दिया है। दिल्ली में आयोजित एक कॉन्फ्रेंस के दौरान वित्त मंत्री अरूण जेटली द्वारा इसका उद्घाटन किया गया। वहीं इस मौके पर भारती इंटरप्राइजेज के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल भी मौजूद थे।

इस मौके पर एयरटेल द्वारा यह भी घोषणा की गई कि कंपनी अगले कुछ सालों में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। भारती की ओर से इस बैंक में बचत खाते पर 7.25 फीसद ब्याज देने की घोषणा की गई है।

airtel-payment-bank 91Mobiles

अपने पायलट प्रोग्राम की सफलता के बाद भारती एंटरप्राइज़ेज द्वारा एयरटेल पेमेंट बैंक के देशव्याप्त कर दिया गया है। कोटक महिंद्रा बैंक के सा​थ 80:20 की हिस्सेदारी करते हुए भारती समूह ने अपना आॅनलाईन बैंक 29 राज्यों में तकरीबन 2,50,000 से ज्यादा एयरटेल रिटेल स्टोर्स के साथ शुरू कर दिया है।

एयरटेल पेमेंट बैंक एक डिजिटल बैंकिंग सेवा है जो बिना किसी कागज़ी कार्रवाही के ग्राहकों का सेविंग अकाउंट खोलती है। कंपनी के दावे अनुसार एयरटेल पेमेंट बैंक में महज़ 3 ​मिनट में कोई भी अकाउंट खोला जा सकता है। इस अकाउंट के माध्यम से न सिर्फ आॅनलाईन ट्रांजेक्शन्स किए जा सकते है बल्कि साथ ही एयरटेल रिटेल स्टोर्स पर कैश की जमा तथा निकासी भी की जा सकती है।

कैसे करेगा काम

iphone 91 mobiles

एयरटेल पेमेंट बैंक पूर्णत: डिजिटल बैंक हैं। इसमें आपका मोबाईल नंबर की आपका बैंक अकांउट नंबर बनेगा।

नया खाता खुलवाने के लिए किसी भी नज़दीकी एयरटेल पेमेंट बैंक रिटेल स्टोर पर जाकर महज़ 3 मिनट में ही नया खाता चालू कराया जा सकता है। ​इसके लिए ग्राहक के आधार कार्ड पर अंकित यूआईडी नंबर जमा कराना होगा। यह बैंक ई-केवाईसी सपोर्टिड होगा।

6जीबी रैम और 128जीबी मैमोरी वाले नोकिया 8 की जानकारी लीक

अपने एयरटेल बैंक अकाउंट में पैसे जमा कराने तथा निकालने के लिए ​​एयरटेल पेमेंट बैंक रिटेल स्टोर पर ​बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करनी होगी। जिसमें फिंगरप्रिंट तथा डिजिटल सिक्नेचर शा​मिल होंगे।

एयरटेल पेमेंट बैंक के जरिये आॅनलाईन शॉपिंग तथा मनी ट्रांसफर की सुविधा के साथ आपके बैंक खाते में जमा राशि पर 7.25 फीसद का ब्याज़ भी दिया जाएगा।

image courtesy : yojna-istock
image courtesy : yojna-istock

एयरटेल की ओर से सभी ग्राहकों को उनके बैंक अकाउंट में जमा कराए जाने वाले हर एक हर रुपये के लिए उनके रजिस्ट्रर्ड मोबाईल नंबर एक मिनट का टॉक टाइम मिलेगा।

अरूण जेटली ने एयरटेल पेमेंट बैंक की शुरूआत पर जहां यह माना कि इससे परंपरागत और नए तौर-तरीके वाले बैंकों के बीच प्रतिस्पर्धा भी बढ़ेगी। वहीं भारती समूह के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल का कहना था कि एयरटेल पेमेंट बैंक देश में बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों तक उनके मोबाइल के जरिये सस्ती और तीव्र डिजिटल बैंकिंग सेवा पहुंचाएगा तथा कागज़ी झंझटो और लंबी कतारों से निजात दिलाऐगा।