Airtel लाया 9 रुपए का अनलिमिटेड प्रीपेड डाटा प्लान, जानें फुल डिटेल

Join Us icon
Airtel 5G अपडेट के बाद हो रहे हैं क्रैश! क्या आपका SIM सही है?
Highlights

  • 9 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड डाटा मिलता है।
  • इसमें 10GB की FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) सीमा है।
  • FUP लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 64kbps रह जाती है।

एयरटेल ने देश में 9 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। यह एक स्पेशलिटी पैक है जो ग्राहकों को केवल अनलिमिटेड इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करता है, लेकिन इसके साथ कोई वॉयस लाभ नहीं है। यह रिचार्ज पैक एयरटेल वेबसाइट के माध्यम से ग्राहकों के लिए आसानी से उपलब्ध है। अब, इससे पहले कि आप सिर्फ 9 रुपये में अनलिमिटेड डाटा प्लान को लेकर उत्साहित हों आइए आगे आपको इस प्लान के बारे में फुल डिटेल जानकारी देते हैं।

एयरटेल ने अनलिमिटेड डाटा पैक किया लॉन्च

  • 9 रुपये वाले एयरटेल प्रीपेड पैक में अनलिमिटेड डाटा मिलता है।
  • हालांकि, इसमें दिक्कत यह है कि इस पैक की वैधता सिर्फ 1 घंटे की है।
  • इसका मतलब है कि आप बिना किसी रुकावट के 60 मिनट तक अनलिमिटेड इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • ध्यान दें कि इसमें 10GB की FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) सीमा है, जिसके बाद स्पीड घटकर 64kbps रह जाएगी।


नोट: यह प्लान खास तौर पर तब काम आता है जब आपको कुछ जरूरी डाउनलोड करना हो और आपका डेली डाटा कोटा पहले ही खत्म हो चुका हो।

फिलहाल, ग्राहकों को 10GB से ज्यादा डाटा पाने के लिए 129 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज करना पड़ता है, लेकिन इस प्लान की वैलिडिटी मौजूदा पैक जितनी ही है, जबकि 9 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी सिर्फ 1 घंटे की है।

इसके अलावा आपको याद दिला दें कि एयरटेल ने हाल ही में भारत में अपने 395 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान की वैधता बढ़ा दी है। पहले इस पैक की वैधता सिर्फ 56 दिन थी, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 70 दिन कर दी गई है।

हालांकि, पैक के अन्य लाभ में कोई बदलाव नहीं हुआ है। हमें 6GB डाटा, 600 SMS और किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलते हैं। इसकी तुलना में, जियो भी ऐसा ही प्लान पेश करता है और इसकी वैधता 84 दिन है। यह एयरटेल के पैक से दो हफ्ते ज्यादा वैधता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here