Airtel लाया 279 रुपये वाला नया रिचार्ज, 45 दिन वैधता के साथ फ्री मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग

टेलीकॉम सेक्टर में मौजूद कंपनियों द्वारा ग्राहकों को अपनी ओर खींचने की कोशिश अभी भी खत्म नहीं हुई है। दरअसल, कंपनियां काफी समय से ग्राहकों को लुभाने के लिए नए और बेहतर बेनिफिट वाले प्लान पेश कर रही है। हाल ही में टेलीकॉम कंपनी ने 70 दिनों की वैधता के साथ 395 रुपये का प्लान लॉन्च किया था और अब 45 दिनों की वैधता के साथ 279 रुपये वाले एक नए प्रीपेड प्लान को पेश किया है। आइए आगे आपको इस नए Airtel Rs 279 प्लान के बारे में फुल डिटेल जानकारी देते हैं।

भारती एयरटेल का 279 रुपये वाला प्लान डिटेल

भारती एयरटेल के 279 रुपये वाले प्लान में 45 दिनों के लिए 2GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और कुल 600 SMS मिलते हैं। इस प्लान का इस्तेमाल करने का औसत डेली खर्च 6.2 रुपये है, जो बिल्कुल भी महंगा नहीं है। हालांकि, अगर आप 2GB डाटा खत्म कर देते हैं, तो आपको एयरटेल से डाटा वाउचर पाने के लिए लगातार ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे, जिसकी कीमत 19 रुपये प्रति दिन से शुरू होती है।

कॉलिंग, डाटा और एसएमएस के साथ मिलेगा ये बेनिफिट

एयरटेल एयरटेल थैंक्स के साथ अपोलो 24|7 सर्किल, फ्री हेलोट्यून्स और विंक म्यूजिक जैसे लाभ भी देता है। यह उन लोगों के लिए एक बेहतरीन प्लान है जो डाटा का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करते और सिफ कम कीमत पर अपना सिम चालू रखना चाहते हैं।

Airtel 395 रुपये वाला प्लान

टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के नए प्रीपेड प्लान की कीमत 395 रुपये है। वहीं, इस पैक में यूजर्स को कुल 6GB डाटा ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं इसमें अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। वैलिडिटी की बात करें, तो इस पैक में 56 दिन की वैधता मिलती है।

इसके अलावा इस रिचार्ज में ग्राहकों को कुल 600 SMS फ्री दिए जा रहे हैं, जिसे किसी भी नेटवर्क के मोबाइल नंबर पर यूज किया जा सकता है। वहीं, एयरटेल के इ प्लान में Apollo 24/7 और विंक म्यूजिक का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। इतना ही नहीं इस में फ्री हेलो ट्यून मिल भी मिल रही है। इन सभी बेनिफिट्स के लिए यूजर्स को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा।