एक्सक्लूसिव: जियो के जवाब में एयरटेल लाया है तीन धमाकेदार प्लान, 399 रुपये में 70जीबी डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग

Join Us icon

रिलायंस जियो के जवाब में एयरटेल कहीं भी पीछे रहना नहीं चाहता। हाल में जियो ने 199 रुपये के प्लान की जानकारी दी जिसमें कंपनी 28 दिनों की वैधता के साथ 33जीबी डाटा दे रही है। दूसरे ही दिन एयरटेल ने भी 199 रुपये का प्लान लॉन्च कर दिया। इस प्लान में 1जीबी डाटा हर रोज दी जा रही है। वहीं अब एयरटेल ने जियो के 70जीबी डाटा प्लान और 84जीबी डाटा प्लान को चुनौती दी है।

दिल्ली ​नजफगढ़ स्थित मनोज टेलीकॉम से संजय गो​स्वामी ने बताया कि एयरटेल ने तीन नए प्लान पेश किए हैं। कंपनी 399 रुपये, 448 रुपये और 509 रुपये के प्लान लेकर आई है। एयरटेल के 399 रुपये के प्लान की वैधता 70 दिनों की है और इस प्लान में आपको हर रोज 1जीबी डाटा मिलेगा। अर्थात आप 70जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। वहीं डाटा के साथ सभी तरह के लोकल और एसटीडी कॉलिंग मुफ्त है। वहीं रोमिंग के दौरान भी इन कमिंग या आउट गोइंग कॉल पर कोई भी चार्ज नहीं लगेगा। इस प्लान में हर रोज आपको 100 एसएमएस मुफ्त मिलेगा। सैमसंग ने शेयर किया मीडिया इन्वाईट, 10 जनवरी का आ रहे हैं गैलेक्सी ए8 (2018) और गैलेक्सी ए8+ (2018)

airtel launch 399 448 and 509 plan for 70gb 82gb and 91gb data

इस तरह एयरटेल का 448 रुपये वाले प्लान की वैधता 82 दिनों की है और इस प्लान में भी आपको हर रोज 1जीबी डाटा मिलेगा। 82 दिनों में आप 82जीबी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। प्लान में सभी तरह के नेशनल कॉलिंग सहित रोमिंग के दौरान भी इन कमिंग या आउट गोइंग कॉल पर कोई भी चार्ज नहीं लगेगा। इस प्लान में हर रोज आपको 100 एसएमएस मुफ्त मिलेगा। हालंकि जियो के प्लान की बात करें तो उसमें 84जीबी डाटा है लेकिन उसका शुल्क 459 रुपये है। माइक्रोमैक्स फिर लाया है बैटरी का बाप, 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ भारत 5 प्लस

वहीं एयरटेल के 509 के प्लान की वैधता 91 दिनों की है और आपको 91जीबी डाटा​ मिलेगा। इस प्लान में भी आपको सभी तरह के नेशनल कॉलिंग फ्री मिलेंगे और हर रोज आप 100 एसएमएस भी दिए गए हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि एयरटेल का यह प्लान सभी प्रीपेड यूजर के लिए उपलब्ध है।

गौरतबल है कि एयरटेल के अनलिमिटेड कॉलिंग में हर रोज आपको 250 मिनट की कॉलिंग ही मिलती है। वहीं सप्ताह में आप 1,000 मिनट के कॉल कर सकते हैं।