Airtel, Jio और Vi वालों 3 जुलाई से पहले कर लो ये रिचार्ज, हो जाएगी तगड़ी सेविंग!

Join Us icon
Jio, Airtel vodafone idea Disney Plus Hotstar Subscription Prepaid recharge plan free calling data sms

रिलायंस जियो, एयरटेल व वोडाफोन आइडिया ने अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाकर यूजर्स की टेंशन बढ़ा दी है। तीनों ही टेलीकॉम कंपनियों के प्लान की बढ़ी हुई कीमतें अगले महीने से लागू हो जाएंगी, जिसके बाद से यूजर्स खासा परेशान हैं क्योंकि कंपनियों ने 25 प्रतिशत तक अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं। इस खबर के आने के बाद से लोग परेशान हैं। अगर आप ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहते हैं, तो हम आपको तीनों कंपनियों के एक साल चलने वाले रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको अच्छा फायदा होने वाला है लेकिन शर्त यह है कि आपको ये रिचार्ज 3 जुलाई से पहले कराने होंगे।

Jio के एक साल चलने वाले रिचार्ज

पुरानी कीमत बेनिफिट्स वैधता नई कीमत
2,999 रुपये 2.5 GB/day, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली  365 दिन 3,599 रुपये
1,559 रुपये कुल 24जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली 336 दिन 1,899 रुपये

 

  1. Jio का 2999 रुपये वाला प्लान: इस प्लान की वैधता 365 days है। इतना ही नहीं प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 SMS डेली और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन और डेली 2.5जीबी डाटा मिलता है। हालांकि, 3 जुलाई के बाद प्लान की कीमत 600 रुपये ज्यादा यानी 3,599 रुपये हो जाएगी।
  2. Jio का 1559 रुपये वाला प्लान: यह एक लंबी वैधता वाला प्लान है। इस रिचार्ज में यूजर्स को 336 दिनों की वेलिडिटी मिलती है। इस वैधता के दौरान यूजर्स को कुल 24जीबी का डाटा मिलता है। इस डाटा और वैधता के अलावा इस रिचार्ज में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी मिलता है। वहीं, इस प्लान की कीमत 3 जुलाई के बाद 1,899 रुपये हो जाएगी।

Airtel के एक साल चलने वाले रिचार्ज

पुरानी कीमत बेनिफिट्स वैधता नई कीमत
2,999 रुपये 2 GB/day, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली  365 दिन 3,599 रुपये
1,799 रुपये कुल 24जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली 365 दिन 1,999 रुपये

 

  1. एयरटेल का 2,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: यह प्रीपेड प्लान 1 साल के लिए 2 जीबी डेली डाटा, मुफ्त वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, विंक म्यूजिक, अपोलो 24×7 सर्कल, फास्टैग पर कैशबैक और मुफ्त हेलोट्यून्स जैसे अन्य कॉम्प्लिमेंटरी लाभों के साथ आता है। प्लान की वैधता 365 दिन मिलती है। वहीं, रिचार्ज 3 जुलाई के बाद 3,599 रुपये होगी।
  2. एयरटेल का 1,799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: एयरटेल का लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा रिचार्ज में मुफ्त वॉयस कॉल, 3,600 एसएमएस और 24GB डाटा मिलता है। रिचार्ज में एडिशनल लाभ के तौर पर Wynk Music का सब्सक्रिप्शन, मुफ्त हेलोट्यून्स, Apollo 24×7 सर्कल और FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक शामिल है।

Vi के एक साल चलने वाले रिचार्ज

पुरानी कीमत बेनिफिट्स वैधता नई कीमत
2,899 रुपये 1.5 GB/day डाटा, अनलिमिटेड डाटा (12am to 6am) वीकएंड डाटा रोलओवर, डाटा डेलाइट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS डेली 365 दिन 3,499 रुपये
1,799 रुपये 24 GB डाट, अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS 365 दिन 1,999 रुपये
  1. Vi का 2,999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: यह प्रीपेड प्लान 1 साल के लिए 1.5 जीबी डेली डाटा, मुफ्त वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस यूज के लिए मिलते हैं। प्लान की वैधता 365 दिन मिलती है। वहीं, रिचार्ज 3 जुलाई के बाद 3,499 रुपये का हो जाएगा।
  2. Vi का 1,799 रुपये वाला रिचार्ज प्लान: एयरटेल का लॉन्ग-टर्म रिचार्ज प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके अलावा रिचार्ज में मुफ्त वॉयस कॉल, 3,600 एसएमएस और 24GB डाटा मिलता है।

देखा जाए तो लंबी वैधता के साथ 2,999 रुपये का रिचार्ज प्लान जियो का सबसे ज्यादा किफायती और बेनिफिट्स के साथ आता। वहीं, 3 जुलाई के बाद कीमत बढ़ने पर भी किफायती रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here