अब इन शहरों में लाइव होगी Jio-Airtel 5G Service, लिस्ट में देखें आपका शहर है या नहीं

Airtel-Jio 5G Service: भारत में 5G युग की शुरुआत करते हुए हाल ही में टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel (भारती एयरटेल) और Reliance Jio (रिलायंस जिओ) ने अपनी 5G Service को पेश किया। हालांकि, जिओ की ओर से अभी Jio True 5G को इनविटेशन के माध्यम से यूजर्स को दिया जा रहा है। वहीं, एयरटेल 5जी कुछ चुनिंदा शहरों में लाइव हो चुकी है, जिसका एक्सपीरियंस हम भी ले चुके हैं। लेकिन, अब 5जी के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके बाद और भी शहरों में मौजूद लोग 5जी का लुत्फ ले सकेंगे। आइए जानते हैं कि आने वाले समय में किन शहरों में 5G Live होने वाला है।

अभी इन शहरों लाइव है 5G

October 2022 को 5G लाइव करने के बाद दो टेलीकॉम कंपनी Jio और Airtel कुछ चुनिंदा शहरों में 5G सर्विस को लाइव कर चुकी है। Jio 5G फिलहाल Mumbai, Delhi, Varanasi, और Kolkata में अपनी Jio True 5G Service प्रोवाइड करा रही है। वहीं, Airtel 5G Plus 8 शहरों में लाइव है, जिसमें Delhi, Mumbai, Chennai, Bengaluru, Hyderabad, Siliguri, Nagpur और Varanasi शामिल हैं। इसे भी पढ़ें: घर बैठे मिलेगी Airtel 5G सिम, बस करना होगा ये काम, 5G नेटवर्क ऐसे करें एक्टिवेट

नोट: आपको बता दें कि Jio Beta Trial के माध्यम से 5G सर्विस प्रोवाइड कर रही है। दरअसल, कंपनी कुछ चुनिंदा जियो यूजर्स को इनविटेशन भेज कर अपनी 5जी सर्विस (5G Service) दे रही है।

Jio True 5G जल्द इन शहरों में मिलेगा

  1. अहमदाबाद
  2. बेंगलुरु
  3. चंडीगढ़
  4. गांधीनगर
  5. गुरुग्राम
  6. हैदराबाद
  7. जामनगर
  8. लखनऊ
  9. चेन्नई

Airtel 5G Plus जल्द ही इन शहरों में मिलेगा

  1. अहमदाबाद
  2. गांधीनगर
  3. गुरुग्राम
  4. कोलकाता
  5. पुणे
  6. जामनगर
  7. चंडीगढ़

जल्द पूरे देश में फैल जाएगा 5G

5G को पूरे इंडिया में पूरी तरह से लाइव होने में लगभग एक से दो साल तक का समय लग सकता है, जिसकी जानकारी खुद टेलीकॉम कंपनियां दे चुकी हैं। साथ ही 5G स्पीड को लेकर तरह-तरह के दावे किए जा रहे हैं। लेकिन, फिलहाल कम टॉवर और उपलब्धता के कारण हमारे 5G एक्सपीरियंस में स्पीड अलग-अलग स्पॉट की गई है।