जानें रिलायंस जियो, एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन में किस कंपनी का प्लान है आपके लिए सबसे बेस्ट

Join Us icon
indian telecom industry major loss agr decision supreme court dot vodafone idea airtel jio explained hindi price hike

जियो को भारतीय टेलीकॉम बाजार की दबंग कंपनी कहा जा सकता है। जब भी कुछ करता है दूसरी कंपनियों के होश उड़ा देता है। पहले छह माह फ्री में सर्विस दी इसके बाद धन धना धन आॅफर से चर्चा में रहा। यह आॅफर 26 जुलाई को खत्म हो रहा है और इससे पहले ही कंपनी ने नए प्लान्स की घोषणा कर दी है। ये प्लान भी बेहद खास हैं। जियो के इन सस्ते प्लान्स का सामना करने और अपना उपभोक्ता आधार बनाए रखने के लिए अन्य कंपनियां भी हर संभव प्रयास कर रही हैं और हाल में उन्होंने भी एक से बढ़कर एक प्लान लॉन्च किये हैं। ऐसे में सवाल है कि क्या वोडाफोन, एयरटेल और आइडिया का प्लान इतना बेहतर है कि जियो को चुनौती दे सकें। आइए जानें।

रिलायंस जियो
जियो ने अपने 9 नए प्लान्स पेश किए हैं। इनमें एक प्लान 399 रुपये का है, जिसके अंतगर्त 3 महीने के लिए 84जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान में हर दिन 1जीबी डाटा प्राप्त होगा।

jiooo

इसी तरह जियो के 509 रुपये वाले प्लान में ​ग्राहकों को 56 दिनों के लिए हर दिन 2जीबी डाटा दिया जाएगा। यानि इस प्लान में कुल 112जीबी 4जी डाटा का उपयोग कर सकते हैं। पुराने 309 के प्लान को भी अपग्रेड कर दिया गया है और अब 309 रुपये में 56 दिनों के लिए 56जीबी 4जी डाटा मिलेगा।

एयरटेल
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम का तमगा बनाए रखने के लिए एयरटेल ने भी आॅफर्स की झड़ी लगा रखी है। हाल ही में जहां एयरटेल ने डाटा कैरी फावर्ड की अनोखी पेशकश की है वहीं मानसून सरप्राइज आॅफर के तहत 345 रुपये वाले प्लान पर तीन महीनों तक हर माह 10जीबी अतिरिक्त इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।

एयरटेल 399 रुपये के रिचार्ज पर जहां 70 दिनों तक हर दिन 1जीबी डाटा दे रहा है वहीं 549 रुपये के रिचार्ज पर हर दिन 2.5जीबी 4जी डाटा प्राप्त हो रहा है।

जियो डाटा लीक करने के शक में पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

वोडाफोन
कंपनी ने हाल ही सुपरनाइट सर्फ आॅफर पेश किया थ जिसमें सिर्फ 5 रुपये के रिचार्ज पर एक घंटे तक अनलिमिटेड डाटा दिया जा रहा है। इसी के साथ ही वोडाफोन के बेस्ट प्लान में से एक 352 रुपये का है। इस प्लान में 56 दिनों तक हर ​दिन 1जीबी 4जी डाटा दिया जा रहा है तथा इसमें लोकल और एसटीडी वॉयस कॉल फ्री दी जा रही है।

इसके साथ ही वोडाफोन के रेड प्लान्स पर तीन महीने तक 9जीबी प्रतिमाह तथा 12 महीने तक 3जीबी प्रतिमाह के हिसाब से अतिरिक्त इंटरनेट डाटा भी दिया जा रहा है।

5,000एमएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ मोटो ई4 प्लस, फिंगरप्रिंट सेंसर से भी है लैस

आइडिया
वोडाफोन के मर्ज़ होने के बाद भी ​आइडिया अपने ग्राहकों को नेटवर्क से जोड़े रखने के लिए बेहतरीन आॅफर्स की पेशकश कर रही है। आइडिया की ओर से 348 रुपये का आॅफर शुरू किया हुआ है जिसमें एक महीने के लिए 1जीबी डाटा हर दिन ​दिया जा रहा है।
इसी तरह आइडिया के 447 रुपये वाले प्लान में 70 दिनों ​के लिए प्रतिदिन 1जीबी डाटा दिया जा रहा है।

earphones

बीएसएनएल
बाजार की इस दौड़ से सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी नहीं ​बची है। हाल ही में बीएसएनएल की ओर दो आर्कषक आॅफर पेश किए गए हैं। सिक्सर-666 प्लान में 120जीबी 4जी इंटरनेट डाटा मिलेगा, जिसमें हर दिन ग्रा​हक 2जीबी डाटा का प्रयोग कर पाएंगे। वहीं चौका-444 प्लान में 444 रुपये के रिचार्ज पर 90 दिन तक हर दिन 4जीबी 3जी डाटा मिल रहा है।
इसी तरह कंपनी की ट्रिपल ऐस प्लान में ग्राहकों को 333 रुपये के रिचार्ज पर 90 दिनों तक 3जीबी प्रतिदिन के हिसाब से 3जी इंटरनेट डाटा दिया जा रहा है।