Cricket World Cup के लिए Airtel के शानदार प्लान, डाटा के साथ फ्री मिलेगी कॉलिंग

Join Us icon

डिज्नी प्लस हॉटस्टार भारत में सबसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक है। वहीं, अगर आप टीवी या मोबाइल पर लाइव Cricket World Cup मैच देखना चाहते हैं तो इस ओटीटी सब्सक्रिप्शन की मदद से देख सकते हैं। विश्व कप 2023 और कई अन्य लाइव खेल के ग्राहक हिंदी, तमिल और तेलुगु जैसी स्थानीय भारतीय भाषाओं में फिल्में और शो का आनांद उठा सकते हैं। इसी के देखते हुए आज हम आपको एयरटेल के उन प्लान की जानकारी देने वाले हैं, जिनके साथ आपको बिना किसी एक्सट्रा प्राइस के Disney Plus Hotstar Subscription फ्री मिलता है। आइए जानते हैं।

Disney Plus Hotstar Subscription

        प्लान             बेनिफिट्स             वैधता
499 रुपये वाला रिचार्ज डेली 3जीबी डाटा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार मेंबरशिप, एसएमएस 28 दिन
839 रुपये वाला रिचार्ज डेली 2जीबी डाटा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार मेंबरशिप, एसएमएस 56 दिन
3,359 रुपये वाला रिचार्ज डेली 2जीबी डाटा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार मेंबरशिप, एसएमएस 365 दिन
  1. Airtel Rs 499 recharge plan: इस प्लान में 1 साल की डिज्नी प्लस हॉटस्टार मेंबरशिप, प्रति दिन 3GB डाटा, मुफ्त कॉलिंग, 100 आउटगोइंग एसएमएस और 28 दिनों की वैधता ऑफर की जा रही है।
  2. Airtel Rs 839 recharge plan: इस प्लान के साथ आपको प्रति दिन 2GB डाटा, मुफ्त वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन मुफ्त टेस्टिंग मेंबरशिप और एयरटेल ऐप्स के साथ 3 महीने की डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। वहीं, इस पैक की वैधता 56 दिनों की है।
  3. Airtel Rs 3,359 recharge plan: इसमें 1 साल की डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल मेंबरशिप, प्रति दिन 2 जीबी डाटा, मुफ्त वॉयस कॉल, प्रति दिन 100 एसएमएस, 1 साल की प्राइम वीडियो मोबाइल वर्जन मुफ्त टेस्टिंग मेंबरशिप और एयरटेल ऐप्स का लाभ मिलता है। इसकी वैधता 365 दिन है।

इन प्लान के साथ भी फ्री मिलेगा डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन

  • Airtel postpaid plans: डिज्नी प्लस हॉटस्टार सदस्यता कुछ पोस्टपेड प्लान के साथ मुफ्त में भी उपलब्ध है, जिसमें 499 रुपये, 599 रुपये और 999 रुपये शामिल हैं।
  • Airtel broadband plans: आप 999 रुपये, 1,498 रुपये और 3,999 रुपये के एयरटेल ब्रॉडबैंड प्लान के साथ मुफ्त डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन प्राप्त कर सकते हैं।

अक्सर पुछे जाने वाले सवाल (FAQ)

1. डिज्नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन कितने स्क्रीन को सपोर्ट करता है?

डिज्नी प्लस हॉटस्टार मोबाइल सदस्यता एक समय में एक स्क्रीन का सपोर्ट करती है, जबकि सुपर और प्रीमियम प्लान आपको क्रमशः दो और चार स्क्रीन पर कंटेंट स्ट्रीम करने देती हैं। प्लेटऱफॉर्म लगभग हर डिवाइस पर काम करता है, जिसमें डेस्कटॉप, एंडरॉयड/आईओएस-संचालित डिवाइस, एंडरॉयड/वेबओएस टीवी और फायर टीवी स्टिक शामिल हैं।

2. क्या आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं?

आप अपने डिवाइस पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार की लगभग हर कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं, सिर्फ लाइव शो को छोड़कर।

3. क्या डिज्नी प्लस हॉटस्टार विज्ञापन दिखाता है?

डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्लान सुपर और मोबाइल प्लान के साथ ग्राहकों को स्ट्रीमिंग के दौरान विज्ञापन दिखाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here