1,500 रुपये के कैशबैक के साथ एयरटेल ने लॉन्च किए 2 सस्ते 4जी स्मार्टफोन

Join Us icon

देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने पिछले माह ही टेक कंपनी सेलकॉन से साझेदारी करते हुए स्टार 4जी प्लस लॉन्च किया था। वहीं अब एयरटेल ने अपने सस्ते स्मार्टफोन्स की खेप को बढ़ाते हुए आईटेल से साझेदारी की है। एयरटेल और आईटेल ने एक साथ 2 बेहद ही सस्ते स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो एयरटेल की ‘मेरा पहला स्मार्टफोन’ इनिशिऐटिव के अंतर्गत आते हैं। इस दोनों स्मार्टफोन्स का नाम है आईटेल ए40 और आईटेल ए41, इन दोनों फोन पर एयरटेल की ओर से 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है।

एयरटेल और आईटेल द्वारा पेश किए गए आईटेल ए40 स्मार्टफोन की वास्तविक कीमत जहां 4,599 रुपये है वहीं आईटेल ए41 का मूल्य 4,699 रुपये है। इन दोनो ही फोन की खरीद पर कंपनी की ओर से 1,500 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, जिसके बाद आईटेल ए40 जहां 3,099 रुपये का पड़ेगा वहीं आईटेल ए41 का इफेक्टिव प्राइज़ 3,199 रुपये का होगा।

itel-a40

एयरटेल के आॅफर के तहत आईटेल ए40 और आईटेल ए41 स्मार्टफोन के साथ एयरटेल ग्राहकों को 169 रुपये का मासिक रिचार्ज भी उपलब्ध कराया गया है। इस 169 रुपये के रिचार्ज को 36 माह यानि 3 साल तक कराना होगा। रिचार्ज के पहले 18 माह बाद जहां यूजर्स को 500 रुपये का कैशबैक मिलेगा वहीं 3 साल पूरे होने पर 1,000 रुपये का कैश रिटर्न मिलेगा। इस तरह फोन की कीमत में से 1,500 रुपये यूजर्स को कंपनी द्वारा वापस कर दिए जाएंगे।

सैमसंग ने शेयर किया मीडिया इन्वाईट, 10 जनवरी का आ रहे हैं गैलेक्सी ए8 (2018) और गैलेक्सी ए8+ (2018)

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये दोनों ही फोन 5-इंच की एफडब्ल्यूवीजीए डिसप्ले पर पेश किए गए हैं। इनमें 1जीबी रैम के साथ 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिेये 32जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। ये फोन एंडरॉयड नुगट आधारित हैं तथा डुअल सिम के साथ 4जी वोएलटीई सपोर्ट करते हैं।

माइक्रोमैक्स फिर लाया है बैटरी का बाप, 5,000 एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च हुआ भारत 5 प्लस

आईटेल ए40 और ए41 दोनों ही स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसेसर पर रन करते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें फ्लैश लाईट के साथ 5-मेगापिक्सल का रियर दिया गया है तथा सेल्फी के लिए इसमें 2-मेगापिक्सल क फ्रंट कैमरा मौजूद है। दोनों ही फोन के सेल्फी कैमरे फ्लैश लाईट सपोर्ट करते हैं। वहीं पावर बैक के लिए आईटेल के दोनों स्मार्टफोन में 2,400एमएएच की बैटरी दी गई है।