Airtel 5G vs Jio 5G: यहां जानें, किस कंपनी का 5G है सबसे फास्ट

5G Speed: भारतीय टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio और Airtel ने अपनी 5जी सर्विस (5G Service) को लॉन्च कर दिया है। जिओ ने Jio 5G Welcome Offer (Jio True 5G) के साथ दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में 5G सेवाएं लॉन्च की तो हीं, एयरटेल पहले भी आठ शहरों में अपनी Airtel 5G Plus सेवा दे रही है। इसी बीच अब अगर आप यह सोच रहे हैं कि एयरटेल व जिओ में से किसका 5G बेस्ट और किसके 5जी की स्पीड (5G Speed) सबसे तेज हैं तो इसे लेकर Ookla ने अपनी स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस रिपोर्ट जारी की है। आइए आगे जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या कुछ सामने आया है।

809.94Mbps रही 5G डाउनलोड स्पीड

आपको बता दें कि इस रिपोर्ट में भारत में मौजूदा 5G सर्विस के साथ 809.94Mbps तक की डाउनलोड स्पीड मिल रही है। इसके अलावा डाटा से पता चला है कि ऑपरेटर्स अब भी नेटवर्क रीकैलीब्रेट कर रहे हैं। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद बेहतर स्पीड्स मिल सकती हैं। इसे भी पढ़ें: घर बैठे मिलेगी Airtel 5G सिम, बस करना होगा ये काम, 5G नेटवर्क ऐसे करें एक्टिवेट

दरअसल, Ookla ने उन चार शहरों में औसत 5G डाउनलोड स्पीड की तुलना की है, जहां जिओ और एयरटेल दोनों ने अपने 5जी नेटवर्क शुरु कर चुके हैं। फिलहाल इन शहरोंं में जिओ 5G बीटा ट्रायल, जिसे कंपनी “Jio True 5G” बता रही है वह चल रहा है। वहीं, एयरटेल ने अपनी 5जी सर्विस को सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया है।

दिल्ली में 5G स्पीड: Ookla की ‘स्पीडटेस्ट इंटेलिजेंस’ रिपोर्ट के अनुसार, जून से अब तक के आंकड़े बताते है कि राजधानी दिल्ली में एयरटेल की औसत 5जी डाउनलोड स्पीड 197.98 एमबीपीएस रही है। वहीं, जिओ के नेटवर्क पर 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड रिकॉर्ड 598.58 एमबीपीएस दर्ज की गई। इसे भी पढ़ें: Jio Prepaid Plans 2022: यहां देखें पूरी लिस्ट, जानें किस रिचार्ज में मिलेगा कितना फायदा

वारणसी में 5जी स्पीड: वाराणसी अकेला ऐसा शहर था जहां जिओ और एयरटेल की बीच 5जी स्पीड मुकाबले में Airtel ने बाजी मारी है। वाराणसी में जिओ की 485.22 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड के सामने एयरटेल ने 516.57 एमबीपीएस की औसत 5जी औसत डाउनलोड स्पीड दर्जन की गई है।

मुंबई में 5जी स्पीड: वहीं, मुंबई में जून 2022 से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार जिओ के 515.38 एमबीपीएस औसत डाउनलोड स्पीड की तुलना में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड महज 271.07 एमबीपीएस दर्ज की गई है। इसे भी पढ़ें: Jio 5G Welcome Offer: क्या आपको भी चाहिए Ambani का 5G, ऐसे मिलेगा रॉकेट की स्पीड वाला इंटरनेट

कोलकाता में 5जी स्पीड: 5जी की औसत डाउनलोड स्पीड में सबसे अधिक अंतर कोलकाता में देखा गया है। शहर में एयरटेल की औसत डाउनलोड स्पीड 33.83 एमबीपीएस देखी गई है। वहीं, दूसरी ओर जिओ की औसत डाउनलोड स्पीड करीब 14 गुना अधिक 482.02 एमबीपीएस दर्ज की गई है।