Airtel 5G Plus इन शहरों में हुआ लॉन्च, नए SIM Card के बिना मिलेगी फ्री 5G सर्विस

Join Us icon
Airtel 5G services launch full list of cities where Airtel 5G Plus available 5G SIM 5G Plan

Airtel 5G Launched: Jio True 5G के Beta Trail सर्विस लॉन्च के ऐलान के बाद भारती एयरटेल ने देश में Airtel 5G Plus सेवा शुरू कर दी है। टेलीकॉम सेक्टर में सबसे पहले 5G सर्विस शुरू करने वाली कंपनी एयरटेल का 5G (Airtel 5G Plus) फिलहाल आठ शहरों में लाइव किया गया है, जिसके लिए कंपनी यूजर्स को मैसेज भी भेज रही है। इसके अलावा 5G प्लस सर्विस (Airtel 5G Plus Service) को लेकर कंपनी का कहना है कि यूजर्स को अब पहले के मुकाबले 20-30 गुना अधिक तेज नेटवर्क की सुविधा मिलेगी, जिसमें शानदार साउंड एक्सपीरिएंस के साथ ही जबरदस्त कॉल कनेक्टिविटी भी शामिल होगी। इसके अलावा कंपनी ने Airtel 5G SIM और Airtel 5G Plan को लेकर यूजर्स के सवालों का जवाब भी दे दिया है। आइए जानते हैं इस बारे में…

Airtel 5G Plus इन शहरों में हुआ लाइव

Airtel 5G Plus को पहले आठ शहरों जैसे Delhi, Mumbai, Chennai, Bengaluru, Hyderabad, Siliguri, Nagpur और Varanasi में शुरू किया गया है। वहीं, कंपनी अपने एयरेटल ग्राहकों को मैसेज भेजकर भी इस बारे में जानकारी दे रही है। 91मोबाइल्स की टीम के मेंबर को एयरेटल 5G सर्विस लाइ होने का मैसेज प्राप्त हुआ। इसे भी पढ़ें: How To Activate Airtel 5G : देश में शुरू हुआ 5G, Airtel यूजर्स ऐसे करें 5G एक्टिवेट

airtel-5g-service-live-sms

Airtel 5G SIM कैसे मिलेगी?

कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि 5जी प्लस सेवाओं का लाभ लेने के लिए ग्राहकों को अपनी सिम कार्ड (Airtel 5G SIM) बदलने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि मौजूदा Airtel 4G SIM में ही 5जी नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा सकेगा। यानी फिलहाल ग्राहकों को 5G SIM की जरूरत नहीं होगी।

Airtel 5G Launch: Know Airtel 5G Plan, 5G Price and 5G Speed and all relating things

Airtel 5G Recharge Plan

कंपनी के अनुसार फिलहाल 4जी प्लान की कीमत पर ही ग्राहकों को 5जी का इस्तेमाल करने का मौका मिलेगा। यानी आप 4जी प्लान के दाम पर ही 5जी का मजा ले पाएंगे। इसका मतलब एयरेटल का सबसे सस्ता 5G रिचार्ज प्लान 249 रुपये का होगा जो कि एक 4G प्लान है। इसमें 2 जीबी डाटा और फ्री कॉलिंग की सुविधा और 24 दिनों की वैधता मिलती है।

airtel 5g service work on 4g sim

Airtel 5G Plus Speed 

कंपनी ने दावा किया है कि Airtel 5G Plus में यूजर्स अब 30 गुना तेज स्पीड से इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकेंगे। साथ ही कंपनी ने Airtel 5G Plus सर्विस को 6 अक्टूबर की शाम छह बजे से लाइव भी कर दिया है। यानी ऊपर बताए गए आठ शहरों में Airtel 5G का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इसे भी पढ़ें: Airtel और Jio ने शुरू की 5G सेवाएं, भारत समेत इन देशों में चलता है रॉकेट की स्पीड से 5G इंटरनेट

सुपरफास्ट स्पीड से होंगे सारे काम

भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ गोपाल विट्टल ने Airtel 5G Plus की लॉन्चिंग के दौरान जानकारी दी कि एयरटेल 5जी प्लस आने वाले वर्षों में लोगों के कम्युनिकेशन, रहने, काम करने, जुड़ने और खेलने के तरीके को फिर से परिभाषित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। यूजर्स एयरटेल 5जी प्लस से हाई-डेफिनिशन वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैटिंग, फोटोज को तुरंत अपलोड करने जैसे काम सुपरफास्ट स्पीड से कर सकेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here