Airtel 5G Speed Test Live: मिलने लगा Airtel 5G, रॉकेट की स्पीड के साथ कुछ ही देर में खत्म हो रहा डाटा

Join Us icon
airtel 5g launch next month 300mbps speed-counter reliance jio

Airtel 5G Speed Test Live: एयरटेल की 5जी सर्विस भारत में लॉन्च हो चुकी है। कंपनी ने इसे Airtel 5G Plus नाम से पेश किया है और कई जगहों पर यह उपलब्ध भी हो गई है। हालांकि, फिलहाल यह शुरुआती फेज धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है और इसी कड़ी में 91mobiles के कुछ मेंबर्स को भी 5जी सर्विस उपयोग करने का मौका मिल गया। 5जी सर्विस हाथ लगते ही सबसे पहले हमने इसकी स्पीड टेस्ट की और फिर दूसरे पहलुओं पर नजर डाला जो कि काफी चौंकाने वाला था। चलिए आपको बताते हैं कि हमें कैसे Airtel 5G Plus सर्विस उपयोग करने का मौका मिला और किस तरह की एक्सपीरियंस रही।

Airtel की ओर से मिला मैसेज

Airtel 5G Plus लाइव होते के साथ ही 91मोबाइल्स के एक मेंबर को एयरटेल की ओर से मैसेज मिला कि Airtel 5G लाइव हो गया है और डाटा स्पीड 30 गुना तेज होगी। वहीं एक लिंक था जिस पर क्लिक कर हमने अपने एयरटेल सिम को एयरटेल थैंक्स ऐप की मदद से अपडेट किया। हालांकि उस वक्त सिम पर 5जी का आईकॉन नहीं आया। परंतु हमें मालूम था कि कभी भी सर्विस आ सकती है और इसलिए हम अक्सर वाईफाई ऑफ कर सिम नेटवर्क चेक कर रहे थे। इसे भी पढ़ें: New 5G Smartphone Guide : नया 5G स्मार्टफोन खरीदने से पहले इन 7 बातों का रखें ख्याल

airtel-5g-service-live-sms

5जी रजिस्ट्रेशन के लगभग 4 दिनों के बाद बिना सिम चेंज किए Samsung Galaxy S22 Ultra पर हमें अचानक 5G का आईकॉन दिखाई दिया और उसे देखते ही हम खुश हो गए। क्योंकि अब हमारा फोन 5जी के उपयोग के लिए तैयार था। आपको यहां बता दूं कि हमने इस सर्विस का अनुभव दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में किया।

5G का मिला साइन

Airtel SIM को हमने पहले स्लॉट में प्लेस किया हुआ था और फोन की सेटिंग को हमने एयरटेल 5जी लॉन्च के समय के चेंज व फोन अपडेट कर दिया था। इसके बाद आज यानी 11 अक्टूबर को दिल्ली के द्वारका में हमें Airtel 5G मिलना शुरू हो गया। आइए आगे जानते हैं Airtel 5G की स्पीड।

Airtel 5G services launch full list of cities where Airtel 5G Plus available 5G SIM 5G Plan

200Mbps से ज्यादा की मिली स्पीड

5G के साथ 1Gbps से अधिक की गति मिलेगी ऐसा माना जा रहा था। लेकिन, एयरटेल 5G लाइव होते के साथ ही हमने गूगल पर स्पीडटेस्ट.कॉम पर Airtel 5G Plus की स्पीड को जांचा, जिस दौरान स्पीड 227Mbps दर्ज की गई। हालंकि इससे ज्यादा के स्पीड की कामना हम कर रहे थे लेकिन 2—3 बार जांचने के बाद भी यह स्पीड 200 एमबीपीएस के आसपास ही रही।इसे भी पढ़ें: Airtel 5G Plus: इन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा एयरटेल 5जी, देखें आपका फोन लिस्ट में है या नहीं

airtel-5g-speed-test

हालांकि हमें सबसे ज्यादा अचंभा तब हुआ जब लगभग 15 मिनट के उपयोग के बाद हमें 5जी सर्विस मिलना बंद हो गया और हम फिर से सिर्फ 4जी का ही उपयोग कर पा रहे थे। हालंकि उस वक्त भी स्क्रीन पर 5जी लिखा आ रहा था लेकिन स्पीड 15—20 एमबीपीएस की मिल रही थी। हालांकि फिलहाल टेस्टिंग फेज है ऐसे में हो सकता है कि अभी कुछ बाधाएं हों लेकिन आगे चलकर और अच्छी स्पीड मिलेगी और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Airtel 5G पानी की तरह पी रहा डाटा

यदि आप एक Airtel ग्राहक हैं और आपने अभी तक अपने डिवाइस पर 5G नेटवर्क सिग्नल नहीं देखा है तो परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि अभी इसकी उपलब्धता सीमित है। सबसे पहले, 5G सेवाएं अभी कुछ ही शहरों में उपलब्ध हैं। लेकिन, हम अगर अपना एक्सपीरियंस बताएं तो आपको जानकर हैरानी होगी कि कुछ ही मिनटों में 5G के दौरान इंटरनेट इस्तेमाल करने पर लगभग 1 जीबी डाटा बिना कुछ डाउनलोड किए ही खत्म हो गया। साधारण बोलचाल में कहते हैं न कि पानी की तरह डाटा पी रही थी यह सर्विस। इस दौरान हमने अलग—अलग ऐप और वेबसाइट से सिर्फ डाटा स्पीड टेस्ट करने का ही काम कर रहे थे।

airtel-5g-speed

फोन हो रहा गर्म

Airtel 5G को कुछ देर इस्तेमाल करने के बाद हमारा फोन साधारण दिनों की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा हीट हो रहा था। हालांकि, डेली यूज 4G नेटवर्क के दौरान में भी डाटा यूज के दौरान फोन गर्म होते हैं लेकिन इतना जल्दी नहीं। 5जी सर्विस के दौरान काफी जल्दी गर्म हो गया था और यह हाथों में महसूस भी हो रहा था।

Airtel 5G Speed Test

बैटरी भी हुई तेजी से खत्म

फोन पर 5जी सर्विस के उपयोग के दौरान न सिर्फ डिवाइस में हीटिंग की समस्या आई बल्कि फोन की बैटरी भी बहुत तेजी से खत्म हो रही थी। हमने टेस्टिंग की शुरुआत 42 परसेंट बैटरी से की थी लेकिन कुछ मिनटों में ही यह 35 प्रतिशत से नीचे आ गया।

airtel-5g

Airtel 5G Plan

Airtel ने अभी तक अपने 5G प्लान की घोषणा नहीं की है। इसलिए ग्राहक मौजूदा 4G डाटा प्लान पर 5G कनेक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं जैसा कि हमें 4G प्लान पर ही 5G एक्सपीरियंस मिला। लेकिन, यह अच्छा भी है और बुरा भी है। यह अच्छा है क्योंकि अभी आपको 5G का उपयोग करने के लिए एडिशनल पेमेंट करने की आवश्यकता नहीं है। यह खराब है क्योंकि 5G कुछ ही सेकंड में 1GB या 2GB डाटा प्लान समाप्त कर देगा

Airtel 5G Launch: Know Airtel 5G Plan, 5G Price and 5G Speed and all relating things

एयरटेल 5जी सिम

आपको बता दूं कि कंपनी पहले ही साफ कर चुकि है कि एयरटेल की 5जी सर्विस के लिए अलग से सिम की जरूरत नहीं है बल्कि 4जी सिम पर ही मिलेगी 5जी सर्विस। ऐसे में यूजर्स के लिए यह अच्छी बात कही जा सकती है। परंतु कुछ जगहों पर हमें शिकायत मिली है कि सिम अपग्रेड के दौरान पुराना सिम खराब हो जा रहा है और नेटवर्क खत्म हो जा रहा है। ऐसे में 50 रुपये के कॉस्ट के साथ कंपनी नया सिम मुहैया करा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here