5G में JIO से आगे निकला Airtel, 8 शहरों में आज से शुरू होगी एयरटेल 5जी सर्विस

Join Us icon

Airtel 5G Launch: लंबे इंतजार के बाद 1 अक्टूबर यानी आज देश में 5जी सेवाओं की लॉन्चिंग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा कर दी गई है। PM Modi ने दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 4 दिवसीय इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC 2022) कार्यक्रम में 5जी सेवाओं का शुभ आरंभ किया। वहीं, इस दौरान Bharti Airtel के चेयरमैन सुनील मित्तल ने ऐलान किया कि आज से भारत के 8 शहरों में Airtel 5G Live (Airtel 5G network) हो जाएगा। आइए आगे जानते हैं कि किन राज्यों में आज से Airtel 5G Service (Airtel 5G services starting today) लाइव होने वाली है।

इन 8 शहरों में लाइव हुई Airtel 5G सर्विस

Airtel 5G network आज यानी October 1st से Delhi, Mumbai, Varanasi, Bangalore आदि राज्यों में लाइव कर दी जाएगी। हालांकि, IMC 2022 के दौरान अपने भाषण में Sunil Mittal ने सभी 8 राज्यों के नाम का खुलासा नहीं किया है। वहीं, भारती एंटरप्राइजेज के सीईओ ने कहा कि मार्च 2024 तक पूरे भारत को कवर किया जाएगा। उनसे पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी ने Jio 5G रोलआउट योजना का खुलासा किया, जिसमें दिसंबर 2023 तक हर शहर, तालुका और तहसील में 5G लाने का लक्ष्य शामिल था। इसे भी पढ़ें: कैसे निकालें अपना Airtel नंबर? जानें 7 आसान ट्रिक्स

sunil-mittal-airtel-5g

हमें पूरी तरह से यकीन नहीं है कि एयरटेल की 5जी सेवाएं आज से पूरी दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, वाराणसी और अन्य शहरों को कवर करेंगी या नहीं। लेकिन, संभावना है कि ग्राहक आज से इन 8 शहरों के चुनिंदा हिस्सों में एयरटेल 5जी का इस्तेमाल कर सकेंगे। हम पहले से ही जानते हैं कि दिल्ली हवाई अड्डा 5G के लिए तैयार है, और दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से आने और जाने वाले यात्रियों को आज से एयरटेल 5G सिग्नल दिखाई दे सकता है।

सुनील भारती ने मुकेश अंबानी को भी किया धन्यवाद

वैसे तो जिओ के मालिक मुकेश अंबानी और एयरटेल के सुनील भारती मित्तल के बीच काफी तनातनी की खबरें आती हैं। परंतु आज 5जी सर्विस लॉन्च के दौरान मुकेश अंबानी ने इन बातों को दर किनार करते हुए मुकेश अंबानी की बड़ाई की और कहा कि उनकी वजह से ही भारत में 4जी सर्विस को गति मिली। उनके बाद फिर सभी ऑपरेटर्स ने इस पर काफी काम किया और पूरे देश में 4जी सर्विस का विस्तार संभव हुआ।

mukesh-ambani-suniil-mittal

PM Modi ने लॉन्च किया 5G

मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल के संबोधन के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में 5G के आधिकारिक लॉन्च की घोषणा की। वहीं, इस इवेंट के दौरान सामने आया कि Jio और Airtel दोनों आज से चुनिंदा शहरों में 5G सेवाओं को शुरू करना शुरू कर देंगे। कंपनियों ने बताया कि आने वाले महीनों में व्यापक रोलआउट कर दिया जाएगा। जबकि दिल्ली, मुंबई, वाराणसी और अहमदाबाद उन शहरों में शामिल हैं, जहां पहले 5G सेवाएं प्राप्त की जाएंगी। इसे भी पढ़ें: खुशखबरी: 4G SIM पर ही मिलेगी Airtel की 5G Service

दुनिया से 10 फीसदी सस्ते होंगे 5G Plans

आपको यह सुनकर गर्व होगा कि पूरी दुनिया में भारत 5वां ऐसा देश बन गया है जिसने एंड टू एंड 5जी सर्विस शुरू की है। इंडिया से पहले सिर्फ 4 देश ही ऐसा कारनामा कर पांऐ हैं। हालांकि इससे भी बड़ी बात यह है कि भारत में 5जी प्लान्स की कीमत बाकी दुनिया से 10 फीसदी तक कम होने वाली है। इतनी बड़ी जनसंख्या को लो लैटेंसी व ब्रॉड कवरेज वाला 5जी नेटवर्क कम कीमत में उपलब्ध कराना आम जनता के लिए हितकर साबित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here