Jio को टक्कर देने Airtel 5G Service इसी महीने होगी लॉन्च, जानें बैंड, सिम और प्लान की पूरी जानकारी

Airtel यूजर्स के लिए बेहद बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी Airtel ने घोषणा करते हुए बताया है कि इसी महीने यानी अगस्त कंपनी अपनी 5G Service शुरू करने वाली है। कुछ ही दिनों में कंपनी की 5G सर्विस आम यूजर्स के लिए अधिकारिक तौर पर उपलब्ध होगी। भारत में 5G सर्विस के विकास और विस्तार के लिए कंपनी ने Ericssion, Nokia और Samsung के साथ मिलाया है।

इससे पहले ही Airtel साफ कर चुका है कि पूरे देश में वह अपनी 5G सर्विस लॉन्च करेगी और इसके लिए Ericssion, Nokia और Samsung ये तीनों कंपनियां इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार करेंगी। रही बात 5G सर्विस लॉन्च की तो माना जा रहा है कि 15 अगस्त को प्रधानमंत्री द्वारा 5G सर्विस के लॉन्च की घोषणा की जा सकती है और इसी के साथ एयरटेल और जियो अपनी सेवाओं की घोषणा कर सकते हैं।

Airtel 5G Service

भारती एयरटेल ने आधिकारिक जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी इसी महीने यानी अगस्त 2022 से इंडिया में अपनी 5जी सर्विस शुरू करने जा रही है। 5G network के लिए एयरटेल ने Ericsson, Nokia और Samsung जैसी तीन बड़ी टेक कंपनियों के साथ साझेदारी की है। इन तीन कंपनियों के साथ ही मिलकर एयरटेल पूरे भारत में अपनी 5जी सर्विस का विस्तार करेगी तथा 5जी नेटर्वक व 5जी इंटरनेट प्रदान करेगी।

Airtel 5G Bands

5G Spectrum Auction में भी Airtel ने Jio को तगड़ी टक्कर दी है। इस नीलामी में एयरटेल ने 43,084 करोड़ रुपए के 19867.8 MHZ spectrum का अधिग्रहण किया है। Department of Telecom द्वारा आयोजित इस स्पेक्ट्रम ऑक्शन में एयरटेल ने 900 MHz, 1800 MHz, 2100 MHz, 3300 MHz और 26 GHz frequency 5G Spectrum को हासिल किया है।

5G SIM

Airtel 5G Sim

5G Smartphone भारतीय बाजार में अपनी पैठ बना चुके हैं और 12,000 रुपये तक के बजट में आसानी से मिल जाते हैं। 5G Network भी चंद दिनों में चालू होने जा रहा है और अब बस 5G Sim का इंतजार है। अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं तो बता दें कि एयरटेल की 5जी सर्विस का लाभ उठाने के लिए अगल से 5जी सिम की जरूरी नहीं पड़ेगी। मौजूदा 4G Airtel Sim अपने आप ही 5G Network को पकड़ लेगी।

Airtel 5G Plan

सिर्फ एयरटेल ही नहीं बल्कि रिलायंस जिओ और वीआई समेत किसी भी टेलीकॉम ऑपरेटर ने अभी तक अपने 5G recharge plans को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। इंडिया में मिलने वाले 5G Plan बाकी दुनिया की अपेक्षा में सस्ते रहने वाले हैं लेकिन भारतीय मोबाइल यूजर्स को 5G Service के लिए 4G की तुलना में अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे। वहीं सुनने में यह भी आ रहा है कि शुरूआत में कंपनी सिर्फ अपने प्रीमियम यूजर्स को ही 5जी नेटवर्क मुहैया कराएगी जो धीरे-धीरे साल 2022 के अंत तक या फिर वर्ष 2023 की शुरूआत में ही अन्य एयरटेल ग्राहकों को मिल पाएंगे।