Airtel के सभी Data Plan की लिस्ट, देखें यहां

Join Us icon
1 GB Data Free 100 percent Cashback on Paytm HAT TRICK Offer Jio Airtel Vi data recharge

अगर आप एयरटेल यूजर हैं और प्रीपेड रिचार्ज में मिलने वाले डेली डाटा के खत्म होने के बाद परेशान रहते हैं तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है। दरअसल, इस न्यूज में हमने इस समय एयरटेल ग्राहकों के लिए मौजूद सभी Data Voucher की लिस्ट तैयार की है। वहीं, वाउचर में मिलने वाले लाभ की पूरी जानकारी के साथ ही कीमत के बारे में बताया गया है। अगर आप अपने यूज के हिसाब से एक डाटा रिचार्ज की तलाश में हैं तो नीचे उनके बारे में पढ़ सकते हैं।

Airtel Data Voucher List

ज्यादा डाटा खपत को देखते हुए Airtel अपने ग्राहकों को कई 4जी डाटा वाउचर ऑफर कर रही है। आइए आपको बताते हैं डाटा प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में… इसे भी पढ़ें: How To Activate Airtel 5G : देश में शुरू हुआ 5G, Airtel यूजर्स ऐसे करें 5G एक्टिवेट Airtel 5G services launch full list of cities where Airtel 5G Plus available 5G SIM 5G Plan

  1. Airtel Rs 19 5G Data Plan
  2. Airtel Rs 58 5G Data Plan
  3. Airtel Rs 98 5G Data Plan
  4. Airtel Rs 108 5G Data Plan
  5. Airtel Rs 118 5G Data Plan
  6. Airtel Rs 148 5G Data Plan
  7. Airtel Rs 181 5G Data Plan
  8. Airtel Rs 301 5G Data Plan

airtel-5g-india

  • Airtel का 19 रुपये वाला वाउचर: यह एयरटेल का सबसे सस्ता 4जी डाटा वाउचर है। 19 रुपये में आपको 1 जीबी 5GB Data दिया जाता है। इस वाउचर की वैलिडिटी भी सिर्फ 1 दिन की है। अगर आपको सिर्फ एक दिन के लिए 5G इंटरनेट चाहिए तो यह वाउचर बेस्ट रहेगा।
  • Airtel का 58 रुपये वाला वाउचर: 58 रुपये में एयरटेल यूजर्स कुल 3GB 4जी इंटरनेट डाटा मिलता है। लेकिन, इस पैक की वैलिडिटी आपके एक्टिव प्लान पर निर्भर करेगी।
  • Airtel का 98 रुपये वाला वाउचर: एयरटेल की लिस्ट में अगला 4G डाटा वाउचर 98 रुपये का है। इसमें यूजर्स को 5GB 4G हाई-स्पीड डाटा मिलेगा। वहीं, इस प्लान की वैलिडिटी भी मौजूदा प्लान की तरह ही है। इसके अलावा, 98 रुपये का 4जी डाटा वाउचर विंक म्यूजिक प्रीमियम के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है ये कंपनी का अपना म्यूजिक ऐप है जो म्यूजिक, लाइव कॉन्सर्ट, पॉडकास्ट सुनने में आपकी मदद करता है।
  • Airtel का 108 रुपये वाला वाउचर: Airtel के 108 रुपये की कीमत वाला प्लान में 6GB 4G डाटा मिलता है। इस रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी यूजर द्वारा प्राप्त मौजूदा प्लान के समान ही होगी। इसके अलावा यूजर्स 30 दिनों की अवधि के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन का लाभ मिलेगा।
  • Airtel का 118 रुपये वाउचर: 118 रुपये की कीमत पर, एयरटेल 12GB इंटरनेट डाटा मिलेगा, जिसकी वैलिडिटी यूजर द्वारा प्राप्त मौजूदा योजना के समान है।
  • Airtel का 148 रुपये वाला वाउचर: 148 रुपये में एयरटेल यूजर्स कुल 15GB इंटरनेट 4G डाटा पा सकते हैं। इसके अलावा प्लान एयरटेल एक्सस्ट्रीम एक्सेस ऑफर करता है जो एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप पर किसी भी एक्सस्ट्रीम चैनल को 30-दिन तक चलाने की परमिशन मिलती है।
  • Airtel का 181 रुपये वाला वाउचर: इस वाउचर में 30 दिन की वैधता के साथ डेली 1GB 4G डाटा मिलता है। इसका मतलब प्लान में कुल 30जीबी 5जी डाटा इस्तेमाल के लिए मिलेगा।
  • Airtel का 301 रुपये वाला वाउचर: यह सबसे महंगा 4G डाटा वाउचर है। Airtel 301 रुपये की कीमत पर कुल 50GB इंटरनेट डाटा और Wynk म्यूजिक प्रीमियम का सब्सक्रिप्शन देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here