Airtel 109 रु में 30 दिन वैलिडिटी, जानें क्या है Jio का हाल

Join Us icon
airtel-109-and-111-plan-vs-jio-75-91-125-and-119-149-and-155-rs-plan

Airtel ने अपने यूजर्स को बड़ा उपहार दिया है। कंपनी ने एक साथ 4 प्लान लॉन्च किए हैं जिनमें दो प्लान मंथली वैलिडिटी के लिए हैं और यूजर्स इनकी काफी चर्चा कर रहे हैं। इनमें से एक प्लान 109 रुपये का है जिसमें 30 दिनों की वैधता मिलती है जबकि दूसरा प्लान 111 रुपये का है जिसमें पूरे महीने की वैधता मिलती है। ऐसे में अच्छी बात यह कही जा सकती है कि यूजर्स कम पैसे में पूरे महीने एक्टिव रह सकते हैं। भारतीय मोबाइल बाजार में Airtel 109 रुपये और 111 रुपये वाले प्लान की काफी चर्चा कर रहे हैं और साथ ही साथ Jio से इसकी तुलना भी कर रहे हैं। ऐसे में चलिए एक नजर हम भी डाल लेते हैं कि इस मामले में जिओ कहां ठहरता है। परंतु इससे पहले Airtel के इन प्लान पर विस्तार से नजर डाल लेते हैं।

इस लेख में पढ़ें

  • Airtel 109 रुपये और 111 रुपये का प्लान
  • Jio Phone रिचार्ज प्लान
  • Jio स्मार्टफोन रिचार्ज प्लान
  • अंतिम फैसला

Airtel 109 रुपये और 111 रुपये का प्लान

Airtel के 109 रुपये और 111 रुपये के प्लान में मुख्य रूप से सिर्फ दिन का ही अंतर है। बाकी का प्लान एक समान है। 109 रुपये के प्लान में आपको पूरे 30 दिन की वैधता मिलती है। वहीं 111 रुपये वाले प्लान में आपको पूरे एक महीने की वैधता दी जाती है। यानी कि जिस दिन से प्लान शुरू होगा अगले रिचार्ज की तारीख भी वहीं होगी। जुलाई में 31 दिन का महीना है तो आपको पूरा 31 दिन मिलेगा।

airtel rs 319 prepaid recharge plan with 31 days validity 2gb daily data free call

दूसरे बेनिफिट्स की बात करें तो दोनो प्लान में आपको 99 रुपये का टॉकटाइम मिलता है जहां लोकल और एसटीडी कॉलिंग के लिए आपसे 2.5 पैसे प्रति सेकेंड के दर से चार्ज किए जाएंगे। वहीं इसमें आपको 200 एमबी डाटा भी मिलता है। वहीं एसएमएस के लिए कंपनी ने दो तरह के शुल्क लागू किए हैं। लोकल एसएमएस पर 1 रुपये प्रति एसएमएस का शुल्क लगेगा जबकि एसटीडी एसएमएस पर आपको 1.5 रुपये का शुल्क चुकाना होगा।

इस प्लान की खूबी है कि कम कीमत में आप महीना भर एक्टिव रह सकते हैं यह उनके लिए फायदेमंद है जिनका ज्यादा इनकमिंग कॉल होता है। इसे भी पढ़ें: Jio 5G कब होगा लॉन्च, क्या होंगे प्लान, कैसे मिलेगी SIM और कितना होगा Price, जानें

Jio Phone रिचार्ज प्लान

यहां पहले हम Jio के सस्ते 4G फोन के लेकर बातें कर लेते हैं। 100 रुपये के आस पास में जिओ फोन के लिए तीन तरह के प्लान हैं। पहला प्लान 75 रुपये का है जबकि दूसरा प्लान 91 रुपये का। वहीं तीसरा प्लान 125 रुपये है।

75 रुपये के प्लान में आपको 23 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं कंपनी अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 100 एमबी डाटा के साथ 200 एमबी अतिरिक्त डाटा मुफ्त दे रही है। इसके साथ ही 50 एसएमएस और Jio ऐप सर्विस आपको मिलते हैं।

91-rs-jio-recharge-plan-benefits

91 रुपये वाले प्लान में आपको वैलिडिटी 28 दिनों की मिलती है। इसके साथ ही 100 एमबी रोज डाटा के साथ 200 एमबी अतिरिक्त डाटा दिया जाता है। इसमें भी 50 एसएमएस और अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाती है।

125 रुपये के प्लान में आपको 23 दिन की वैधता मिलती है और हर रोज 500 एमबी डाटा दिया जाता है। यानी कि कुल 11.5 जीबी डाटा का उपयोग आप कर पाएंगे। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस के साथ जिओ ऐप मिल जाते हैं।

कुल मिलाकर देखें तो Jio का यह प्लान कॉलिंग के मामले में अच्छा है। इन प्लान में Airtel के मुकाबले ज्यादा कॉलिंग और डाटा तो मिलती है लेकिन वैधता सभी में कम है और आप सिर्फ इसे Jio Phone के साथ ही उपयोग कर पाएंगे। ये बड़ी कमी है।

Jio स्मार्टफोन रिचार्ज प्लान

वहीं Jio के स्मार्टफोन रिचार्ज प्लान की बात करें तो कंपनी के पास 119 रुपये, 149 रुपये और 155 रुपये के प्लान हैं। 119 रुपये वाले प्लान में आपको सिर्फ 14 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं इसमें आपको हर रोज 1.5 जीबी का डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। 14 दिनों में आपको 21 जीबी डाटा मिल जाता है। इसके साथ ही 300 एसएमएस और जिओ सेवाएं फ्री में मिल जाती हैं। इसे भी पढ़ें: Mukesh Ambani ने छोड़ा Jio का साथ, यहां जानें इनके 5 बड़े काम

वहीं 149 रुपये वाले Jio के प्लान में आपको 20 दिन की वैलिडिटी मिलती है और कंपनी हर रोज 1 जीबी डाटा दे रही है। यानी कि 20 जीबी कुल डाटा आपको मिल रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 फ्री एसएमएस और Jio सेवाएं मिल जाती हैं।

jio phone next 2 5g smartphone price specifications leak

इसी तरह 155 रुपये के प्लान की बात करें तो कंपनी इसमें वैधता तो 28 दिनों की दे रही है लेकिन डाटा सिर्फ 2 जीबी मिल रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस भी आपको मिलता है। इस प्लान में भी जिओ सेवाएं फ्री दी जा रही हैं।

यानी कुल मिलाकर देखें तो जिओ की सभी सर्विस में आपको कॉलिंग तो भरपूर मिल रही है लेकिन कोई भी प्लान Airtel से सस्ता नहीं पड़ रहा है वैलिडिटी के मामले में। कोई भी प्लान पूरे 30 दिन या महीने पर एक्टिव नहीं होगा।

अंतिम फैसला

हमने Airtel के नए 109 रुपये और 111 रुपये वाले प्लान देखे और इनकी तुलना Jio के कई प्लान से किया और निष्कर्ष यही निकाला कि यदि आपको कॉलिंग या डाटा की ज्यादा जरूरत नहीं है तो Airtel के ये प्लान बेस्ट हैं। ये प्लान किसी भी 2जी, 3जी या 4जी फोन के साथ काम कर जाएंगे। वहीं Jio के सारे प्लान डाटा बेस्ड हैं और कॉलिंग के लिहाज से हैं। ऐसे में उनमें कॉलिंग और डाटा तो ज्यादा दिया जा रहा है लेकिन किसी में भी आपको महीने भर की वैधता नहीं मिल रही है और आपको खर्च भी ज्यादा करना पड़ रहा है। जिओ फोन का एक प्लान थोड़ा सही भी है लेकिन वह Jio Phoneन तक ही सीमित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here