6200mAh बैटरी और 8GB RAM के साथ आया ये फौलादी Smartphone, माइनस 40 डिग्री सेल्सियस में भी करेगा काम

अगर आप भी फोन के बार-बार गिरने से उसके टूटने के डर से परेशान हैं तो आपको बता दें कि एक ऐसे नए फोन की एंट्री हुई है, जिसे कई मंजिल इमारत से गिरने पर भी कुछ नहीं होगा। जी हां, AGM ने अपनी स्मार्टफोन कैटेगरी को आगे बढ़ाते हुए AGM Glory नाम के रग्ड स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है, जो कि कई शानदार फीचर्स के साथ लाया गया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह एक 5जी केनक्टिविटी वाला स्मार्टफोन है। इतना ही नहीं फोन को MIL-STD-810H मिलिट्री-ग्रेड रेटिंग दी गई है जो इसे पानी, धूल व ऊंचाई से गिरने पर भी फोन को कुछ होने नहीं देता। आइए आगे आपको इस फोन की और खासियत के बारे में जानकारी देते हैं।

-40 डिग्री में भी करेगा काम

फोन की खासियत है कि यह ठंडी से ठंडी जगह पर भी आपका साथ नहीं छोड़ता। कंपनी का दावा है कि यह फोन -27° सेल्सियस पर भी पूरे दिनभर तक का स्टैंडबाय प्रदान करता है। इसके अलावा -30° सेल्सियस पर भी 3 घंटे तक का स्टैंडबाय मिलता है। इसके अलावा, -40° सेल्सियस पर 1 घंटे तक का स्टैंडबाय मिलता है। इतना ही नहीं फोन फोन IP68 और IP69K सर्टिफिकेशन्स के साथ आता है। इसे भी पढ़ें: 13200mAh की बैटरी वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, इसमें मिलेगा 48MP का मेन कैमरा भी

AGM Glory का प्राइस

AGM Glory स्मार्टफोन की कीमत $399 (लगभग 30,00 रुपए) है। फोन दो कलर ऑप्शन-ऑरेंज ब्लैक और ब्लैक में आता है। हालांकि, फोन अभी ग्लोबल मार्केट में लाया गया है। इंडिया में शायद इस फोन को कभी लॉन्च नहीं किया जाएगा। हालांकि, इंडिया में अगर आप एक Rugged फोन खरीदना चाहते हैं तो नोकिया द्वारा हाल ही में पेश किए गए Nokia XR20 को देख सकते हैं।

AGM Glory की स्पेसिफिकेशन

इस फोन में 6.53 इंच का LCD Full-HD+ (2340×1080 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है। साथ ही यह फोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस है। वहीं, फोन में 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलती है। इसके अलावा जैस कि हमने आपको बताया यह फोन आईपी68 सर्टिफाइड है, जो कि फोन को पानी की 1.5 मीटर की गहराई तक चालू रखता है। साथ ही यह IP69K सर्टिफाइड भी है, जो कि फोन को डस्ट प्रूफ भी बनाता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, 20 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसे भी पढ़ें: 15,600mAh की बैटरी वाला दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, पटखने और गिरने से भी नहीं टूटेगा

लेटेस्ट वीडियो

वहीं, फोन पावर बैकअप के लिए 6,200 एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज पर कई दिन तक की यूसेज प्रदान करती है। कनेक्टिवटी की बात करें, तो इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, एफएम, वाई-फाई और 3.5mm ऑडियो जैक आदि मौजूद है।