Jio और Airtel का खत्म होगा राज, Adani की कंपनी को मिला टेलीकॉम सर्विसेज का लाइसेंस! अब बदलेगा बाजार

Join Us icon
Adani Data Networks gets unified license for full fledge telecom services in india

इंडियन टेलीकॉम मार्केट में Jio, Airtel और Vodafone idea (Vi) तीन ही प्राइवेट कंपनियां सक्रिय है। सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर बेस के साथ रिलायंस जिओ नंबर वन पर बैठी है जिसके बाद एयरटेल और वीआई का नाम आता है। 5G Services इंडिया में शुरू होने के बाद इस वक्त जियो और एयरटेल में आगे निकलने की होड़ मची है। लेकिन अब लगता है कि भारतीय टेलीकॉम बाजार बेहद जल्द बदलने वाला है। इन तीन कंपनियों के साथ ही एक और नया नाम अडानी डाटा नेटवर्क भी जल्द ही जुड़ सकता है। Adani Data Networks को UL (AS) लाइसेंस मिला है तथा देश में टेलीकॉम सेवाएं देने वाली कंपनियों अंबानी के बाद अब अडानी भी नज़र आ सकते हैं।

Adani Data Networks को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है कि गौतम अडानी की इस कंपनी को भारत सरकार की ओर से पूरे देश में टेलीकॉम सर्विसेज देने का लाइसेंस प्राप्त हो गया है। अडानी डाटा नेटवर्क्स को यूनिफाइड लाइसेंस दिया गया है और अब यह कंपनी भी Jio व Airtel की ही तरह इंडिया में अपनी टेलीकॉम सेवाएं दे सकेगी। Adani के टेलीकॉम मार्केट में कदम रखने का असर पूरे बाजार पर पड़ेगा और इसका नुकसान Mukesh Ambani की जियो तथा Sunil Bharti Mittal की एयरटेल को भी पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।

How to get 5g service on 4g sim

Adani Data Networks को मिला UL (AS) लाइसेंस

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अडानी डाटा नेटवर्क को यूनिफाइड लाइसेंस मिला है। कंपनी की ओर से हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है लेकिन प्राप्त जानकारी अनुसार भारत सरकार की ओर से अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) की ही यूनिट Adani Data Networks Ltd (ADNL) पूरे देश में टेलीकॉम सर्विसेज उपलब्ध कराने का अधिकार मिल गया है। अगर यह खबर सच निकलती है तो आने वाले कुछ ही महीनों में Jio, Airtel और Vi के साथ ही Adani Sim भी मार्केट में आ जाएगी।

Adani Data Networks gets unified license for full fledge telecom services in india

3 महीने फ्री मिलेगी 5जी सर्विस

सबसे पहले तो आपको याद दिला दें कि जब मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो को भारतीय बाजार में उतारा था, तब Jio 4G service कई महीनों तक मुफ्त दी गई थी। फ्री 4जी सिम और मुफ्त 4जी डाटा के चलते लोगों ने जियो सिम को हाथोंहाथ खरीदा था तथा जियो स्टोर्स पर लंबी लंबी लाईनें लगी थी। ऐसी ही स्थिति अब अडानी नेटवर्क सर्विसेज को लेकर भी देखने को मिल सकती है। बाजार में चर्चाऐं उठ रही है कि जियो की ही तरह Adani 5G service भी कुछ महीनों तक फ्री दी जा सकती है।

Adani Data Networks gets unified license for full fledge telecom services in india

6 साल बाद नई कंपनी

सरकारी BSNL के साथ ही इस वक्त सिर्फ तीन प्राइवेट कंपनियां Jio, Airtel और Vi ही भारतीय बाजार में सक्रिय हैं। वोडाफोन और आइडिया को मिलाकर जहां वीआई एक हो गई है वहीं इनमें सबसे नया नाम रिलायंस जिओ का ही है। वर्ष 2016 में आई जियो को आज 6 साल पूरे हो चुके हैं और इन छह वर्षों में कोई भी नई टेलीकॉम भारतीय बाजार में नहीं आ पाई है। लोगों के पास कोई नया ऑप्शन न होने के चलते सभी ऑपरेटर्स के टैरिफ प्लान्स भी लगभग समान हो चुके हैं। ऐसे में Adani के रूप में नई टेलीकॉम कंपनी का मार्केट में आना आम जनता तथा मोबाइल यूजर्स के लिए फायदेमंद साबित होगा। अडानी टेलीकॉम सर्विसेज शुरू होने से एक बार फिर मोबाइल रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here