फ्री में Aadhaar Card अपडेट करने के बचे हैं सिर्फ 6 दिन, जानें कैसे होगा ये काम

Highlights

यदि आप अपने आधार कार्ड पर नाम, पता और जन्मतिथि बदलना/अपडेट करना चाहते हैं, तो ऐसा करने का यह सही समय है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) 14 जून तक अपने ऑनलाइन पोर्टल पर यह सेवा मुफ्त में दे रहा है। आधार कार्ड होल्डर MyAadhaar पोर्टल के माध्यम से बिना कोई पैसे चुकाए अपडेट करा सकते हैं। हालांकि, यह काम 10 साल पुराने आधार कार्ड धारकों के लिए जरुरी है।

MyAadhaar पोर्टल पर मुफ्त में अपने आधार कार्ड कर करें अपडेट

यूआईडीएआई भारतीय नागरिकों को अपने आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है, खासकर अगर आपकी आईडी 10 साल पहले बनाई गई थी। आधार से जुड़ी जानकारी को अपडेट करने के लिए आपको पोर्टल पर नए दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

आधार में ऑनलाइन करा सकते हैं ये जानकारी अपडेट

वैसे तो आप आधार में नाम, पता, DoB, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल के साथ-साथ बायोमेट्रिक्स फिंगर प्रिंट, आइरिस और फोटोग्राफ जैसी सभी डीटेल अपडेट कर सकते हैं, लेकिन इनमें से कुछ चीजें हैं जो आप ऑनलाइन अपडेट कर सकता हैं। आप ऑनलाइन नाम, लिंग, जन्मितिथि, एड्रेस और लैंग्वैज आधार की ऑनलाइन सर्विसके जरिए अपडेट करा सकते हैं।

आधार में ऑफलाइन ही अपडेट होंगी ये डिटेल

डेमोग्राफिक डीटेल के अलावा, कुछ ऐसी डीटेल हैं, जो आपको ऑफलाइन ही करानी होती हैं। इसके लिए आपको आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होता है। ऑफलाइन आप मोबाइल नंबर, बायोमीट्रिक डाटा और ईमेल आईडी अपडेट या एड करा सकते हैं।

ऑफलाइन अपडेट कराने के चार्ज हैं 50 रुपये

गौरतलब है कि आधार को ऑफलाइन यानि सर्विस सेंटर से अपडेट कराने के लिए 50 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं, 14 जून से पहले ऑनलाइन अपडेट कराने पर लोगों से कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा।