Aadhaar Card से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? बिना इंटरनेट होगा काम, जानें तरीका

क्या आप बिना इंटरनेट बैंक बैलेंस चेक करना चाहते हैं? अगर हां, तो यह बहुत आसान है। आप आधार कार्ड (aadhaar card) की मदद से बिना किसी झंझट बैंक बैलेंस चेक (bank balance check) कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए बहुत जरूरी है कि आपका आधार और मोबाइल नंबर बैंक के साथ रजिस्टर्ड हो। आज हम आपको आधार की मदद से बैंक खाते का बैलेंस चेक  करने के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

आधार नंबर से बैंक बैलेंस चेक करने का तरीका

अगर आपके बैंक अकाउंट से आधार लिंक है तो आप *99# सर्विस की मदद से ऑफलाइन ही बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करने होंगेः

स्टेप-1 : बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर से *99# डायल करें।



स्टेप-2 :
अब आपके मोबाइल नंबर में ‘वेलकम टू *99#’ मैसेज फ्लैश करेगा।
स्टेप-3 : ‘ओके’ पर क्लिक करने के बाद फ्लैश मैसेज में मेन्यू ओपन होगा। इसमें आपको तीसरे नंबर पर चेक बैलेंस का ऑप्शन मिलेगा।

स्टेप-4 : यहां आपको बैलेंस चेक करने के लिए 3 टाइप करके रिप्लाई करना होगा।
स्टेप-5 : कुछ देर में आपके फोन में फ्लैश मैसेज आएगा, जिसमें आपको अपना यूपीआई पिन रिप्लाई करना होगा।
स्टेप-6 : अगले फ्लैश मैसेज में आपको अपने बैंक का बैलेंस पता चल जाएगा।

नोट : अगर आपके दो या दो से अधिक बैंक अकाउंट हैं तो *99# सर्विस आपको उस बैंक का बैलेंस बताएंगे, जो सरकारी यूपीआई ऐप BHIM में आपका प्राइमरी बैंक होगा।

*99# USSD कोड से और क्या-क्या कर सकते हैं

*99# यूजर्स को ऑफलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के साथ-साथ कई दूसरे फीचर्स भी ऑफर करता है। इस सर्विस के दूसरे फीचर्स नीचे दिए जा रहे हैं।

  1. सेंड मनी
  2. रिक्वेक्ट मनी
  3. चेक बैलेंस
  4. माय प्रोफाइल
  5. पेंडिंग रिक्वेक्ट
  6. ट्रांजैक्शन
  7. यूपीआई पिन

बैंक अकाउंट से आधार को कैसे लिंक करें?

बैंक अकाउंट से आधार लिंक करने के लिए कई उपाय हैं। आप बैंक में जा कर मैनुअली आधार लिंक करने के साथ-साथ ऑनलाइन और एटीएम से भी अपने बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं।

बैंक में जाकर : अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी के साथ एक आवेदन पत्र देकर आप बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करवा सकते हैं।

ऑनलाइन : अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं, तो लॉगइन करके अकाउंट से आधार कार्ड लिंक कर सकते हैं।

एटीएम : बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक एटीएम से भी किए जा सकते हैं। एटीएम में कार्ड स्कैन करने के बाद आपको स्क्रीन पर आधार लिंक का ऑप्शन मिलता है। यहां से भी आप अपने अकाउंट से आधार लिंक कर सकते हैं।

Aadhaar Bank Linking Status कैसे चेक करें?

आपका आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं, इसे आसानी से मालूम कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करेंः

स्टेप- 1: यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट  https://uidai.gov.in/ पर जाएं, ‘माय आधार’ पर क्लिक करें और फिर ‘बैंक सीडिंग स्टेटस’ पर क्लिक करें।

स्टेप- 2: एक बार हो जाने के बाद आप myAadhaar पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे। यहां ‘लॉगइन’ पर क्लिक करें। आधार नंबर, कैप्चा दर्ज करें, फिर ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें।

स्टेप- 3: इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा। इसे निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और ‘लॉगइन’ बटन पर क्लिक करें।

स्टेप-4: इसके बाद ‘बैंक सीडिंग स्टेटस’ टैब पर क्लिक करें। आप अपने आधार कार्ड से जुड़े सभी अकाउंट को तुरंत देख पाएंगे।

सवाल-जवाब (FAQs)

अगर मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है, तो क्या मैं आधार और बैंक अकाउंट लिंकिंग स्टेटस को चेक कर सकता हूं?

नहीं, आधार बैंक लिंकिंग स्टेटस को चेक करने के लिए मोबाइल नंबर आधार के साथ लिंक्ड होना जरूरी है।

क्या मुझे आधार-बैंक लिंकिंग स्टेटस को चेक करने के लिए क्या पैसे खर्च करने होंगे?

नहीं, आधार-बैंक लिंकिंग स्टेटस को चेक करने के लिए कुछ भी खर्च करने की जरूरत नहीं है।

कितने बैंक अकाउंट को आधार से लिंक्ड किया जा सकता है?

आप अपने एक बैंक अकाउंट को आधार के साथ लिंक कर सकते हैं।