UIDAI ने दी बड़ी खुशखबरी, 14 जून तक ऑनलाइन आधार अपडेट का नहीं लगेगा कोई पैसा

Join Us icon
Aadhaar card duplication news UIDAI cancels 6 lakh Aadhaar ID
Highlights

  • UIDAI ने आधार अपडेट कराने के लिए फीस को खत्म कर दिया है।
  • होल्डर्स 14 जून, 2023 तक अपने आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं।
  • इसके बाद Aadhaar अपडेट कराते हैं, तो होल्डर्स को 50 रुपए देने होंगे।

आधार कार्ड होल्डर्स के लिए UIDAI ने एक बड़ी खुशखबरी का ऐलान किया है। UIDAI ने जानकारी देते हुए बताया कि अब आधार में अपडेट कराने के होल्डर्स 15 मार्च, 2023 से लेकर 14 जून, 2023 तक कोई पैसे नहीं देने होंगे। यानी कुछ समय के लिए आधार अपडेट कराने के लिए ली जाने वाली फीस को खत्म कर दिया है। लेकिन, यह सुविधा केवल ऑनलाइन अपडेट कराने पर ही मिलेगा।

14 जून तक फ्री होगा ऑनलाइन आधार अपडेट

UIDAI ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि आधार होल्डर्स को इस फ्री आधार अपडेट की सुविधा का फायदा तीन महीने के लिए मिलेगा। यानी होल्डर्स 15 मार्च, 2023 से लेकर 14 जून, 2023 तक अपने आधार कार्ड को मुफ्त में ऑनलाइन अपडेट करा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड में आसानी से अपडेट करें मोबाइल नंबर

आधार एनरोलमेंट और अपडेट रेगुलेशन 2016 के अनुसार आधार कार्ड जारी हुए अगर आपको भी 10 साल का समय हो गया है तो आप इसे अपडेट करा सकते हैं। इस दौरान कई लोगों के एड्रेस, नाम बदल गए हैं। ऐसे में सुरक्षा कारणों को देखते हुए UIDAI की ओर से सभी आधार कार्ड को अपडेट करने का सुझाव दिया है। वहीं, आधार अपडेट की ऑनलाइन रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार की तरफ से 50 रुपये फीस को खत्म कर दिया गया है। यहां क्लिक कर जानें ऑनलाइन अपडेट करना का तरीका। इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड में बदलें पता, बस करना होगा यह काम

नोट: डेमोग्राफिक डिटेल (नाम, जन्म तिथि, पता, आदि) को बदलने के लिए दस्तावेज प्रस्तुत किए जाने की स्थिति में सामान्य शुल्क लागू होंगे।

गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा चलाई जा रही लगभग 1,200 सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम सेवाओं के लिए आधार-आधारित पहचान का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा, बैंक, एनबीएफसी आदि जैसे वित्तीय संस्थानों सहित कई अन्य सेवाएं भी ग्राहकों को प्रमाणित करने और ऑनबोर्ड करने के लिए आधार का उपयोग कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here