UIDAI ने कैंसिल किए 6 Lakh Aadhaar Card, कहीं आपका भी तो नहीं हुआ! ऐसे करें चेक

Join Us icon
Aadhaar card duplication news UIDAI cancels 6 lakh Aadhaar ID

आधार कार्ड (Aadhaar card) आज देश के हर नागरिक के लिए सबसे जरूर सरकारी डॉक्यूमेंट है। अगर आपके पास सिर्फ आधार कार्ड है तो आपके लगभग सभी सरकारी व गैर-सरकारी काम में हो जाते हैं। लेकिन, सरकार की चेतावनी के बाद भी कुछ लोग एक से ज्यादा आधार कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं जो कि गलत है। इसी तरह के डुप्लिकेट आधार (Aadhaar card duplication) रखने वालों पर सरकार की ओर से एक बड़ी कार्यवाही की गई है। दरअसल, आधार बनाने वाली संस्था UIDAI ने ऐसे आधार कार्ड्स की पहचान कर उन्हें रद्द करना शुरू कर दिया है। HT की रिपोर्ट के अनुसार यूआईडीएआई ने अब तक 598,999 से ज्यादा डुप्लिकेट आधार कार्ड (duplicate Aadhaar card) को रद्द किया है।

Duplicate Aadhaar Card हुए कैंसिल

Duplicate Aadhaar Card रद्द किए जाने की जानकारी इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने लोकसभा सेशन के दौरान दी। उन्होंने बताया कि यूआईडीएआई द्वारा डुप्लिकेट आधार पर बड़ी कार्यवाही की जा रही ही। वहीं, आधार कार्ड में एक एक्स्ट्रा वेरिफिकेशन फीचर लाया गया, जिसमें फेस यानी की चहरे को जल्द आधार वेरिफिकेशन के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इसे भी पढ़ें: IRCTC Account को Aadhaar Card से लिंक करना हुआ जरूरी! यहां जानें पूरा प्रोसेस
telecom-user-can-buy-new-sim-card-without-aadhaar-card-supreme-court-in-hindi

अवैध वेबसाइटों को भेजा नोटिस

गौरतलब है कि अभी सि सिर्फ फिंगरप्रिंट और आईरिस की मदद से आधार वेरिफिकेशन होता था। लेकिन, आने वाले समय में चेहरे की पहचान से भी आधार वेरिफिकेशन हो पाएगा। इस तरह के फीचर को लाने के पीछे सरकार का उद्देशय Duplicate Aadhaar Card की समस्या को खत्म करना है। इसके अलावा मंत्री चंद्रशेखर ने कहा कि यूआईडीएआई ने फेक वेबसाइटों को नोटिस भी भेज दिया है। उन्होंने कहा कि यूआईडीएआई ने संबंधित वेबसाइटों के मालिकों को किसी भी तरह से इस तरह की अनधिकृत सेवाएं प्रदान करने से खुद को रोकने के लिए नोटिस दिया है गया है। इसे भी पढ़ें: क्या कोई और कर रहा है आपके Aadhaar card का गलत इस्तेमाल? ऐसे जानें हकीकत

know-how-to-change-update-mobile-number-and-e-mail-id-in-aadhaar-card-uidai-changed-the-process-in-india

ऐसे चेक करें आधार कार्ड असली है या नकली

  • -सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in/aadhaarverification पर जाना होगा।
  • -इस वेबसाइट पर आधार वेरिफिकेशन पेज ओपेन होगा, जिसमें आपको एक टैक्स्ट बॉक्स दिखाई देगा जहां आपको अपना आधार नंबर एंटर करना होगा।
  • -अपना 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करने के बाद डिसप्ले में दिखाई दे रहे कैप्‍चा को एंटर करना होगा।
  • -इसके बाद वैरिफाई बटन पर क्लिक करें। अगर आपका आधार नंबर सही है तो एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको आपका आधार नंबर दिखाया जाएगा।
  • -आधार नंबर के अलावा नीचे आपकी फुल डिटेल होगी। वहीं अगर नबंर नकली होगी तो इनवेलिड आधार नंबर लिखा आएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here