Vivo V40 के ग्लोबल मॉडल का डिजाइन और फुल स्पेसिफिकेशंस आए सामने, जानें डिटेल

Join Us icon
Highlights

  • Vivo V40 कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकता है।
  • इस फोन को लीक में दो रंग में दिखाया गया है।
  • यह घुमावदार कार्नर वाला डिजाइन हो सकता है।

वीवो इन दिनों अपनी V40 सीरीज पर काम कर रहा है। इसमें नया मोबाइल Vivo V40 कुछ हफ्तों में लॉन्च हो सकता है। इसे वी30 श्रृंखला के सक्सेसर के रूप में एंट्री दी सकती है। वहीं, पेश होने से पहले 91मोबाइल्स को नए फोन की इमेज और इसके प्रमुख स्पेसिफिकेशन की डिटेल मिली है। आइए, आगे जानते हैं डिवाइस में लुक और फीचर्स कैसे हो सकते हैं।

Vivo V40 स्मार्टफोन डिजाइन (लीक)

  • Vivo V40 मॉडल की इमेज और अन्य डिटेल टिपस्टर सुंधांशु अंभोरे के जरिए 91मोबाइल्स ने शेयर की है।
  • आप नीचे स्लाइड इमेज में देख सकते हैं कि Vivo V40 को पर्पल और ग्रे या सिल्वर जैसे दो रंग में दिखाया गया है।
  • लीक इमेज के अनुसार सामने की तरफ प्रीमियम घुमावदार कार्नर वाला डिजाइन देखने को मिलता है। फोन की स्क्रीन के चारों ओर पतले बेजेल्स और पंच-होल कटआउट है।
  • डिवाइस में वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन राइट साइड पर हैं।
  • फोन में पीछे बड़ा ओवल शेप मॉड्यूल है, इसके सर्कुलर मॉड्यूल में डुअल-कैमरा सेंसर और Zeiss ब्रांडिंग है।
  • कैमरा लेआउट के नीचे एक और ओवल शेप मॉड्यूल नजर आता है जिसमें स्मार्ट ऑरा लाइट और गोल कटआउट है यह किसी सेंसर के लिए हो सकता है।

Vivo V40 के स्पेसिफिकेशंस (लीक)

  • डिस्प्ले: हमारे सूत्र के अनुसार Vivo V40 में 2400X1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला 6.78-इंच FHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है।
  • चिपसेट: मोबाइल में ब्रांड क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 प्रोसेसर लगा सकता है।
  • स्टोरेज: इस चिपसेट को 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है।
  • कैमरा: Vivo V40 में यूजर्स को 50MP का प्राइमरी कैमरा और 50MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस रियर कैमरा मिलने की बात सामने आई है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 50MP का लेंस लगाया जा सकता है।
  • बैटरी और चार्जिंग: Vivo के नए फोन में 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी दी जा सकती है।
  • कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी के लिहाज से Vivo V40 में डुअल-सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, एनएफसी, जीपीएस और चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है।
  • ओएस: स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 14 ओएस की सुविधा मिल सकती है।
  • अन्य: Vivo V40 में पानी और धूल से बचाव वाली IP68 रेटिंग और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी हो सकता है।


vivo V30 Price
Rs. 29,434
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

vivo V30 Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here