+92 वाले पाकिस्तानी नंबर ही नहीं, इन कंट्री कोड वाले नंबरों से भी रहे सावधान!

Join Us icon
8 56 lakh rupees telegram fraud with pune man by delhi scammers

अननोन इंटरनेशनल नंबर स्कैम भारत में तेजी से फैल रहा है। ऐसे अनजान मोबाइल नंबर खासतौर पर WhatsApp के जरिये लोगों को निशाना बनाते हैं। +92 कोड वाले नंबर और +99 कोड वाले नंबर से कॉल तथा मैसेज आ रहे हैं जिनमें लोगों को बहलाया और फुसलाया जाता है। ये Unknown Number आपके बैंक अकाउंट में सेंध लगा सकते हैं तथा डाटा चोरी के साथ बड़ा फ्रॉड कर सकते हैं। ये अननोन कॉल कहां से आती है और इनसे कैसे बच सकते हैं, यहीं हमने आगे बताया है।

इन विदेशी नंबरों से रहे सावधान

+91 भारत का कंट्री कोड है और +92 Pakistan का Country code है। लेकिन +99 प्रीफिक्स कहां का है क्या आपको पता है? सबसे पहले तो आपको बता दें कि Zone 9 यानि कि 9 नंबर से शुरू होने वाले कोड अधिकतर ​साउथ एशियन देशों के ही हैं। ऐसे कई मुल्क हैं जिनके नंबरों की शुरूआत +99 से होती है। इन देशों की लिस्ट आगे दी गई है –

  • +992 – Tajikistan
  • +993 – Turkmenistan
  • +994 – Azerbaijan
  • +995 – Georgia
  • +995 34 – South Ossetia
  • +995 44 – Abkhazia
  • +996 – Kyrgyzstan
  • +998 – Uzbekistan

+92 and +99 country code number scam

+99 नंबर का जाल

ऑनलाईन ठगी करने वाले लोग WhatsApp और Instagram जैसी ऐप्स का सहारा लेते हुए अपने टारगेट को ढूंढते हैं। फेक प्रोफाइल बनाकर पहले जहां लोगों को लुभाने का प्रयास किया जाता है फिर फोन नंबर के जरिये ही उनके स्मार्टफोन में सेंध लगाई जाती है। एक बार फोन का एक्सेस मिलने के बाद ये साइबर क्रिमिनल उसमें सेव बैंकिग डिटेल्स, एटीएम नंबर, पासवर्ड, कॉन्टेक्ट लिस्ट, फोटो गैलरी, मैसेज और लोकेशन जैसी चीजे देख सकते हैं और उनका इस्तेमाल कर सकते हैं। दो टूक सलाह यही है कि ऐसे कोड वाले अंजान नंबरों से दूरी ही बनाए रखे और ​चिकनी चुपड़ी बातों तथा लुभावने ऑफर्स के जाल में न फंसे।

+92 and +99 country code number scam

+92 Code वाले नंबर

+92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है। यानि इस कोड वाले नंबर वाली सभी कॉल Pakistan से ही आती हैं। कई मामलों में Whatsapp पर भी ऐसे नंबरों से कॉल आई है। लेकिन पाकिस्तान से आने वाली ये कॉल बड़े खतरे का निमंत्रण भी हो सकती है इसलिए +92 Code वाले किसी Unknown Number से आ रही फोन कॉल को कतई रिसीव न करें और न ही उन नंबरों पर कोई मैसेज भेजे। 92 से शुरू होने वाले इन नंबरों को फोन में भी न रहने दे और व्हाट्सऐप को सीधे रिपोर्ट कर दें। आगे हमने इन्हीं प्वाइंट्स को बताया है कि +92 या फिर +99 वाले नंबरों से आपके पास भी फोन या मैसेज आता है तो क्या करना चाहिए –

विदेशी नंबर से कॉल आए तो क्या करे?

Call Receive न करें

यदि आपके पास +92 या +99 कोड वाले किसी नंबर से कॉल आ रही है और वह नंबर आपके लिए पूरी तरह से अनजान है तो उस फोन कॉल को बिल्कुल भी न उठाएं और कॉल को बिल्कुल इग्नोर कर दें। चाहें तो पूरी रिंग बजने दें या फिर उसे कट कर दें लेकिन रिसीव कतई भी ना करें। कॉल उठाने पर कुछ ही सेकेंड्स में ये लोग आपकी पसर्नल डिटेल्स चुरा सकते हैं। ऑनलाइन फ्रॉड होने पर Cyber Crime में रिपोर्ट कैसे करें, जानें यहां

Call Back या मैसेज न करें

कुछ लोग के पास अगर किसी Unknown Number से कॉल आती है तो उनका खुद पर से कंट्रोल ही उठा जाता है तथा वे जानने को उतारू हो जाते हैं कि किसने फोन किया है। लेकिन +92 और +99 कोड वाले नंबरों के सामने अपना यह स्टाईल न दोहराए नहीं तो बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं। ऐसे नंबरों पर मैसेज या कॉल बैक बिल्कुल भी ना करें।

+92 and +99 country code number scam

Number Block कर दें

हो सकता है जिस नंबर से कॉल आई है उसके कॉन्टेट पर कोई अटरेक्टिव और सुंदर फोटो लगी हो। लेकिन भावुक होकर ‘Hello Dear’ या ‘who are you ?’ वाला स्टेट्स न झाड़ें। हो सकता है कि नंबर से दोबारा कोई कॉल या मैसेज आए। लेकिन इग्नोर करने के साथ ही उस नंबर को ब्लॉक कर दें। यह भी पढ़ें : 6 महीनों में इंडिया में दर्ज हुई हैं 6.07 लाख Cyber Security वारदातें, जानें कैसे करें बचाव

Report Number

+92 कोड वाले पाकिस्तानी नंबर तथा +99 कोड वाले विदेशी नंबरों को ब्लॉक करने के साथ-साथ रिपोर्ट जरूर करें। Whatsapp या InstaGram जिस भी सोशल प्लेटफॉर्म से आपको कॉन्टेक्ट किया गया है उसी पर रिपोर्ट दर्ज करें। ताकि उस प्लेटफॉर्म को नंबर व प्रोफाइल के बारे में पता चला जाए और उसे अवैध करार देकर अन्य लोगों को जाल में फंसने से रोका जा सके।

+92 and +99 country code number scam

व्हाट्सऐप पर इंटरनेशनल नंबर को कैसे रिपोर्ट करें?

व्हाट्सऐप चलाने वाले आईफोन यूजर – iphone_web@support.whatsapp.com और एंडरॉयड स्मार्टफोन यूजर – android_web@support.whatsapp.com पर मेल करते हुए अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इसके अलावा शिकायत दर्ज करने के लिए उपयोगकर्ता व्हाट्सएप पर हेल्पलाइन नंबर 8800001915 पर भी संदेश भेज सकते हैं। बता दें कि इस वक्त Whatsapp Grievance Officer Paresh B Lal हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here