Redmi 13 5G फोन 9 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च, 108MP Camera के साथ मिलेगी ये स्पेसिफिकेशन्स

Redmi 13 5G 9 जुलाई को इंडिया में लॉन्च होगा। फोन रिलीज की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी गई है तथा ई-कॉमर्स साइट अमेजन पर रेडमी 13 5जी की माइक्रो साइट लाइव कर दी गई है। फोन लॉन्च डेट की घोषणा करने के साथ ही कंपनी ने कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी सार्वजनिक कर दी है जिनकी डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Redmi 13 5G इंडिया लॉन्च डेट

कंपनी की ओर से बता दिया गया है कि रेडमी 13 5जी फोन 9 जुलाई को भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा। इस फोन की लुक व डिजाइन काफी हद तक ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुए Redmi 13 4G फोन जैसा है। 9 जुलाई की दोपहर 12 बजे Redmi 13 5G प्राइस अनाउंस होगा तथा इसी दौरान फोन की सेल डिटेल्स तथा इसपर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी दी जाएगी।

Redmi 13 5G की स्पेसिफिकेशन्स

प्रोसेसर

रेडमी 13 5जी फोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च हो है जो HyperOS के साथ मिलकर करेगा। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा जो 2.3GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह चिपसेट LPDDR4x तथा LPDDR5 RAM सपोर्ट कर सकता है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए रेडमी 13 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस एफ/1.75 अपर्चर वाला 108MP super-clear मेन कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 2MP macro लेंस भी मिल सकता है। वहीं Redmi 13 5G 13MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है।

बैटरी

Redmi 13 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5030mAh Battery दी गई है। फुल चार्ज के बाद नॉर्मल यूज में यह बैटरी तकरीबन 2 सप्ताह से ज्यादा का स्टैंडबाय टाईम देने की क्षमता रखती है। वहीं इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए रेडमी 13 5जी फोन में 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक दी गई है।

Redmi 13C

Redmi 13C 5G प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स

प्राइस : रेडमी 13सी 5जी के 4GB RAM मॉडल को 10499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन का 6GB RAM वेरिएंट 11999 रुपये तथा 8GB RAM वेरिएंट 13999 रुपये में बिक रहा है। तीनों मॉडल 128GB Storage सपोर्ट करते हैं।

स्क्रीन : रेडमी 13सी 5जी फोन में 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.74 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट और 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है तथा कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है।

प्रोसेसिंग : Redmi 13C 5G फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 6100+ आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए फोन में माली-जी57 एमसी2 जीपीयू मौजूद है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए रेडमी 13सी 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो सेकेंडरी एआई लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

मैमोरी : Redmi 13C 5G फोन इंडिया में तीन रैम वेरिएंट्स में उपलब्ध है जिनमें 4जीबी रैम, 6जीबी रैम और 8जीबी रैम दी गई है। यह मोबाइल वचुर्अल रैम तकनीक से लैस है जो फोन की फिजिकल रैम को डबल कर देता है। यानी सबसे बड़ा मॉडल 16जीबी रैम पर परफॉर्म करने में सक्षम है।

बैटरी : पावर बैकअप के लिए रेडमी 13सी 5जी फोन में 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। इस बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए स्मार्टफोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। फोन चार्ज करने के लिए मोबाइल में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

अन्य फीचर्स : रेडमी 13सी 5जी फोन में 7 5G Bands दिए गए हैं। यह Dual SIM फोन है जिसमें 3.5mm jack और Side fingerprint sensor सहित Bluetooth 5.3 और Wi-Fi 5 जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।