9 HMD फोन जल्द होंगे लॉन्च, IMEI डेटाबेस पर हुए स्पॉट

Join Us icon

HMD जल्द ही मोबाइल मार्केट में धूम मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रहा है। 91मोबाइल्स ने हाल ही में एक्सक्लूसिव तौर पर जानकारी दी थी कि कंपनी पहले फेज में तीन फोन लॉन्च करने की वाली है, जिसमें एक मॉडल अफोर्डेबल होगा। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें सामने आया है कि ब्रांड एक-दो नहीं, बल्कि ढेर सारे स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, IMEI डेटाबेस पर नौ नए HMD स्मार्टफोन देखे गए हैं।

9 HMD फोन होंगे लॉन्च

आपको बता दें कि शुरुआत में दो HMD-ब्रांडेड फोन सामने आए थे। अब जीएसएमचाइना की रिपोर्ट में 9 और मॉडल सामने आए हैं, जिससे पता चलता है कि ब्रांड कुल 11 प्रोडक्ट पर काम कर रहा है। हालांकि स्मार्टफोन के सटीक स्पेसिफिकेशन फिलहाल सामने नहीं आए हैं, लेकिन IMEI डेटाबेस पर उनकी उपस्थिति प्रोडक्ट्स के अस्तित्व की पुष्टि करती है।

ये मॉडल हुए डेटाबेस पर स्पॉट

IMEI डाटबेस पर TA-1584, TA-1588, TA-1589, TA-1592, TA-1594, TA-1595, TA-1602, TA-1605 और TA-1631 मॉडल नंबर वाले HMD ब्रांडेड प्रोडक्ट्स को देखा गया है। प्रोडक्ट्स का इंटरनल टेस्ट HMD Global Oy द्वारा किया जा रहा है।

108MP कैमरा के साथ आएंगे HMD Phone

हालांकि HMD के नए फोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन इससे पहले जानकारी सामने आई थी कि HMD-ब्रांडेड फोन में OIS के साथ 108MP ट्रिपल कैमरा होगा। इसके अलावा, कोडनेम इवान ब्लास द्वारा लीक किए गए थे। उम्मीद है कि इस माह होने वाले MWC में डिवाइसेस की डिटेल देखने को मिलेगी।

HMD की ये है तैयारी

जैसा कि मालूम है 2026 तक HMD Global के पास नोकिया का लाइसेंस है। ऐसे में हमें जो जानकारी मिली है उसके अनुसार, कंपनी फिलहाल नोकिया और एचएमडी दोनों नाम से फोन लॉन्च करेगी, लेकिन ये अलग-अलग स्टोर पर उपलब्ध होंगे। 2024 में आने वाले Nokia फोन खास कर ऑफलाइन में रखे जाएंगे, जबकि HMD ब्रांड के फोन को कंपनी ऑनलाइन और बड़े रिटेल स्टोर के लिए लाने वाली है।

ऑनलाइन और ऑफलाइन स्ट्रैटेजी का असर HMD और Nokia फोन के प्राइस पर भी पड़ेगा। एचएमडी ब्रांड के स्मार्टफोन ज्यादा ‘वैल्यू फॉर मनी’ होंगे, जबकि ऑफलाइन में उपलब्ध नोकिया फोन थोड़े महंगे हो सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here