8GB RAM के साथ सामने आया नया Vivo Y55 5G Phone, जल्द होगा लॉन्च

Join Us icon
low budget 5g phone Vivo Y56 5G specification leaked launch in india soon
Vivo S10 Pro

VIVO ने तकरीबन दो सप्ताह पहले ही टेक मंच पर अपनी ‘वाई’ सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया स्मार्टफोन Vivo Y54s 5G पेश किया है। यह मोबाइल फोन Dimensity 700 SoC और 6GB RAM पर काम करता है जिसकी कीमत 19,800 रुपये के करीब है। वहीं अब खबर आ रही है कि वीवो अपने एक और 5G Phone पर काम कर रही है जो आने वाले दिनों में Vivo Y55 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। कंपनी की घोषणा से पहले ही यह स्मार्टफोन कई अहम स्पेसिफिकेशन्स के साथ गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है।

Vivo Y55 5G Phone

वीवो वाई55 5जी फोन की यह लिस्टिंग कल यानी 30 नवंबर की ही है जिसे गिज़मोचाइना ने पहले स्पॉट किया है। चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर इस वीवो फोन को Vivo V2127 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन वीवो वाई55 नाम के साथ ही टेक मार्केट में एंट्री लेगा। गीकबेंच लिस्टिंग ने एक ओर जहां यह साफ कर दिया है कि Vivo Y55 5G फोन जल्द ही मार्केट में दस्तक देगा वहीं साथ ही यहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी हो गया है।

8GB RAM Vivo Y55 5G Phone with MediaTek Dimensity 700 SoC listed on Geekbench

Vivo Y55 5G फोन सबसे लेटेस्ट एंडरॉयड 12 से लैस बताया गया है जो 2.20गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करेगा। फोन के मदरबोर्ड सेग्मेंट में मीडियाटेक चिपसेट का नाम लिखा गया है जो डिमेनसिटी 700 चिपसेट बताया गया है। गीकबेंच पर यह वीवो मोबाइल 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं बेंचमार्किंग स्कोर की बात करें तो वीवो वाई55 5जी को सिंगल-कोर में 430 और मल्टी-कोर में 1438 स्कोर प्राप्त हुआ है। यह भी पढ़ें : 48MP Selfie Camera वाला सस्ता Tecno Camon 18T हुआ लॉन्च, इसमें है 4GB RAM और 5000mAh Battery

Vivo Y54s 5G

लेटेस्ट वीवो फोन वाई54एस की बात करें तो 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर आया यह मोबाइल 6.51 इंच की फुलएचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह मोबाइल फोन एंडरॉयड 11 आधारित ओरिजनओएस 1.0 पर लॉन्च हुआ है जो मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट पर रन करता है। ग्लोबल मार्केट में Vivo Y54s 5G को 6 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 2जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट करता है।

8GB RAM Vivo Y55 5G Phone with MediaTek Dimensity 700 SoC listed on Geekbench

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है तथा साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Vivo Y54s 5G फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here