13 हजार के बजट में लॉन्च हुआ नया 5जी फोन OPPO A56s, सस्ते में देगा शानदार स्पेसिफिकेशन्स

Join Us icon
8gb ram smartphone OPPO A56s 5G price and specifications details
Highlights

  • OPPO A56s 5G चीन में लॉन्च हुआ है।
  • यह फोन MediaTek Dimensity 810 चिपसेट पर रन करता है।
  • फोन में 13MP rear + 8MP Selfie कैमरा दिया गया है।

ओपो ने अपनी होम मार्केट चीन में नया 5जी फोन पेश किया है। कंपनी की ओर से OPPO A56s 5G लॉन्च कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 8जीबी रैम, मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 प्रोसेसर और 5,000एमएएच बैटरी जैसी स्पेसिफिकेशन्स सपोर्ट करता है। ओपो ए56एस 5जी फोन के सभी फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स व कीमत की जानकारी आगे दी गई है।

OPPO A56s 5G Price

ओपो ए56एस 5जी फोन चीन में दो मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस मॉडल में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 1099 युआन यानी भारतीय करंसी अनुसार 13,000 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन का दूसरा वेरिएंट 1299 युआन में लॉन्च हुआ है और यह प्राइस 15,700 रुपये के करीब है। चाइना में ओपो ए56एस 5जी फोन को Blue और Black कलर में लॉन्च किया गया है।

8gb ram smartphone OPPO A56s 5G price and specifications details

OPPO A56s 5G Specifications

  • 6.56″ HD+ 90Hz display
  • MediaTek Dimensity 810
  • 8GB RAM + 256GB storage
  • 13MP rear + 8MP Selfie
  • 10W 5000mAh battery

ओपो ए56एस 5जी फोन 1612 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.56 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस डिस्प्ले पर 600निट्स ब्राइटनेस, 16.7एम कलर और 296पीपीआई जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन का डायमेंशन 163.8×75.1×7.99एमएम और वजन 186ग्राम है।

8gb ram smartphone OPPO A56s 5G price and specifications details

OPPO A56s 5G एंड्रॉयड 12 पर पेश हुआ है जो कलरओएस 13 के साथ मिलकर काम करता है। इस ओपो मोबाइल में 2.4गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर मीडियाटेक डिमेनसिटी 810 प्रोसेसर दिया गया है जो 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। ओपो ए56एस 5जी फोन LPDDR4X RAM और UFS2.2 storage तकनीक पर काम करता है।

8gb ram smartphone OPPO A56s 5G price and specifications details

फोटोग्राफी के लिए ओपो ए56एस 5जी फोन में डुअल रियर कैमरा दिया गया है। मोबाइल के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो 2 मेगापिक्सल पोर्टरेट लेंस के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

8gb ram smartphone OPPO A56s 5G price and specifications details

OPPO A56s 5G फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह ओपो मोबाइल 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here