चाइनीज ब्रांड्स को टक्कर देने आ सकता है Lava Agni 2 5G, लॉन्च से पहले ही हुई स्पेसिफिकेशन्स लीक

Join Us icon
19999 Lava Agni 2 5G price in india leaked know specifications
LAVA Agni 5G
Highlights

  • Lava Agni 2 5G की बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है।
  • फोन में 8GB RAM और MediaTek Dimensity 1080 दिया जा सकता है।
  • इस लावा मोबाइल की कीमत 20 हजार से 25 हजार की रेंज में हो सकती है।

इंडियन मोबाइल ब्रांड लावा ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Lava Yuva 2 Pro बाजार में उतारा है जो सिर्फ 7,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी अपनी ‘अग्नी’ सीरीज़ के तहत भी नया मोबाइल लेकर आएगी जो Lava Agni 2 5G नाम के साथ लॉन्च होगा। ताजा लीक में लॉन्च से पहले ही लावा अग्नी 2 5जी फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स पर से पर्दा उठा गया है।

8GB RAM Phone Lava Agni 2 5G launch in india soon specifications leaked

Lava Agni 2 5G की डिटेल्स टिपस्टर पारस गुगलानी के माध्यम से सामने आई है। टिपस्टर का कहना है कि यह मोबाइल फोन बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है जहां फोन का मॉडल नंबर LXX504 बताया गया है। लिस्टिंग में फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई है। माना जा रहा है कि यह लावा मोबाइल जल्द इंडिया में लॉन्च होगा और इसकी कीमत 20 हजार रुपये के करीब होगी। यह भी पढ़ें: Lava Yuva 2 Pro सिर्फ 7,999 रुपये में हुआ सेल के लिए उपलब्ध, इसमें मिलती है 7GB RAM की ताकत

Lava Agni 2 5G Specifications

  • 6.5″ HD+ 90Hz display
  • 8GB RAM
  • MediaTek Dimensity 1080
  • 50MP Rear camera
  • 16MP Selfie Sensor
  • 44W 5,000mAh battery

सामने आई जानकारी के मुताबिक लावा अग्नी 2 5जी फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 1080 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में 8 जीबी रैम देखने को मिलेगी तथा बाजार में यह फोन एक से अधिक मैमोरी वेरिएंट्स में एंट्री ले सकता है। यह स्मार्टफोन सबसे नए एंडरॉयड 13 ओएस के साथ मार्केट में एंट्री लेगा।

8GB RAM Phone Lava Agni 2 5G launch in india soon specifications leaked

Lava Agni 2 5G फोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिल सकती है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा सेंसर दिया जा सकता है जो ओआईएस फीचर से लैस होगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन को 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा से लैस किया जा सकता है।

8GB RAM Phone Lava Agni 2 5G launch in india soon specifications leaked

लावा अग्नी 2 5जी फोन को लेकर बताया गया है कि इसमें 44वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक दी जाएगी। वहीं पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है।

Lava Agni 2 5G Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here