16 फरवरी के लॉन्च से पहले ही iQOO Neo 7 5G के रैम वेरिएंट्स व प्राइस का हुआ खुलासा

Join Us icon
iQOO Neo 7
Highlights

  • iQOO Neo 7 16 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होगा।
  • फोन 8GB RAM और 12GB RAM वेरिएंट में उपलब्ध हो सकता है।
  • इन दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत लीक में सामने आ गई है।

iQOO Neo 7 5G फोन इसी सप्ताह 16 फरवरी को भारत में लॉन्च होगा। कुछ ही दिन पहले इस फोन से जुड़ा लीक सामने आया था जिसमें 12GB RAM + 256GB Storage वेरिएंट और इसकी कीमत का खुलासा किया गया था। वहीं अब एक नए लीक में आईकू नियो 7 5जी फोन के बेस वेरिएंट की डिटेल्स भी सामने आ गई है। इस वेरिएंट प्राइस की जानकारी आप आगे पढ़ सकते है। बता दें कि iQOO Neo 7 5G इंडियन मार्केट में उपलब्ध होने वाला आईकू नियो सीरीज़ का दूसरा स्मार्टफोन होगा

iQOO Neo 7 5G Price in India

  • 8GB RAM + 128GB Storage = 26,999 रुपये (ऑफर प्राइस)
  • 12GB RAM + 256GB Storage = 30,999 रुपये(ऑफर प्राइस)
  • टिपस्टर अभिषेक यादव ने आईकू नियो 7 5जी फोन से जुड़ी डिटेल लीक करते हुए दावा किया है ​कि इसके बेस वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी तथा यह मॉडल 26,999 रुपये की कीमत पर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। यह प्राइस ऑफर्स के तहत बताया गया है, यानी वास्तविक कीमत इससे ज्यादा देखने को मिल सकती है।

    8GB RAM iQOO Neo 7 5G Price in india leak ahead of 16 february launch

    iQOO Neo 7 5G 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज का खुलासा हाल ही में ​एक अन्य टिपस्टर पारस गुगलानी ने किया था और बताया था कि इसकी कीमत 34,999 रुपये होगी। इस वेरिएंट का ऑफर प्राइस 30,999 रुपये के करीब बताया गया है। वहीं लीक के अनुसार यह आईकू फोन Interstellar Black और Frost Blue कलर में सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन की ब्रिकी 19 या 20 फरवरी से शुरू हो सकती है।

    iQOO Neo 7 5G Specifications

    आईकू नियो 7 5जी फोन चीन में उपलब्ध आईकू नियो 7 एसई का ही रिब्रांडिड वर्ज़न बताया जा रहा है जो समान स्पेसिफिकेशन्स के साथ आएगा। चीन में नियो 7एसई 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर लॉन्च हुआ है जो 6.78 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। पंच-होल स्टाईल वाली यह स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है तथा 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। यह भी पढ़ें: मुड़ने वाला ओपो मोबाइल Find N2 Flip 15 फरवरी को लॉन्च होगा, मिलेगी 16GB RAM और 32MP Selfie Camera

    iQOO Neo 7 5G फोन मीडियाटेक डिमेनसिटी 8200 प्रोसेसर पर लॉन्च किया जा सकता है। यही प्रोसेसर चीन में मौजूद आईकू नियो 7एसई में भी दिया गया है। आईकू नियो 7एसई चाइना में 16जीबी रैम सपोर्ट करता है। यह रैम वेरिएंट नियो7 5जी में मिलेगा या नहीं, यह अभी पुख्ता नहीं कहा जा सकता है। लीक में 12जीबी रैम और 8जीबी रैम वेरिएंट की पुष्टि की जा चुकी है।

    8GB RAM iQOO Neo 7 5G Price in india leak ahead of 16 february launch

    फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन को 5,000एमएएच बैटरी से लैस किया जा सकता है जो 120वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करेगी।

    iQOO Neo 7 Video

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here