पानी के अंदर भी बनेगी ​वीडियो, गिरने पर नहीं टूटेगा यह दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन

Join Us icon

Rugged Phone यानी ऐसे मोबाइल जिन्हें मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन प्राप्त होता है। ये फोन इतने मजबूत होते हैं कि उंचाई से गिरने तथा पानी में डूबने पर भी सुरक्षित रहते हैं। ऐसे ही रग्ड स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Blackview ने अपना नया डिवाइस Oscal Pilot 2 ग्लोबल मार्केट में पेश किया है। Underwater Camera और जबरदस्त IP Rating वाले इस फोन की फुल डिटेल आप आगे पढ़ सकते हैं।

फोन की ड्यूरेबिलिटी

स्मार्टफोन IP68 और IP69K रेटिंग पास कर चुका है। यह मोबाइल की वॉटरप्रूफिंग तथा डस्टप्रूफिंग को दर्शाता है। कंपनी का दावा है कि 1.5 मीटर गहरे पानी में 30 मिनट पर पड़ा रहने के बाद भी यह फोन खराब नहीं होगा। वहीं मजबूती की बात करें तो ब्लैकव्यू ऑस्कल पायलट 2 फोन MIL-SPEC- 810H सर्टिफाइड है जो न सिर्फ इसको बेहद मजबूत बनाता है ब​ल्कि साथ ही फोन को -20 डिग्री की ठंड तथा 60 डिग्री की गर्मी में भी सु​रक्षित रखता है।

Blackview Oscal Pilot 2 स्पेसिफिकेशन्स

ब्लैकव्यू ऑस्कल पायलट 2 स्मार्टफोन में 1080 x 2400 पिक्सल रेजोल्यूशन वाली 6.5 इंच की 2.4K FHD+ डिस्प्ले दी गई है। यह स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट पर काम करती है जिसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन के बैक पैनल पर भी 1.3 इंच की एक छोटी स्क्रीन दी गई है जो राउंड शेप में लगी है। यह किसी घड़ी के डायल जैसी लगती है।

यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 14 पर लॉन्च हुआ है जो ब्रांड के DokeOS 4.0 ओएस पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 6नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना MediaTek Helio G99 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 2.2GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है।

फोटोग्राफी के लिए Oscal Pilot 2 डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर सैमसंग का 50MP ISOCELL GN5 मेन सेंसर दिया गया है जो 13MP Ultra-wide व macro लेंस के साथ मिलकर काम करता है। वहीं सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 32MP Front Camera सपोर्ट करता है। फोन का कैमरा पानी के अंदर भी काम करता है।

तगड़ी स्पेसिफिकेशन्स वाले इस फोन में बैटरी भी दमदार मिलती है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 8,800mAh Battery दी गई है। वहीं बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए यह स्मार्टफोन 45W फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है।

Blackview Oscal Pilot 2 प्राइस

ब्लैकव्यू ऑस्कल पायलट 2 को ग्लोबल मार्केट में 8GB RAM + 256GB Storage के साथ 279.99 डॉलर में लॉन्च किया गया है। यह प्राइस इंडियन करंसी अनुसार 23,199 रुपये के करीब है। इंटरनेशनल बाजार में यह फोन ऑरेंज, ब्‍लैक और ग्रीन कलर ऑप्‍शंस में सेल के लिए उपलब्ध होगा। बताते चलें कि Oscal Pilot 2 इंडियन मार्केट में लॉन्च नहीं किया जाएगा।

Blackview Oscal Pilot 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल्स जानने के लिए ​(यहां क्लिक करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here