BSNL का 84 दिन वाला प्लान, हर रोज 5GB Data और साथ में 5 घंटे का अनलिमिटेड इंटरनेट

Join Us icon

5G Service की शुरूआत भारत में हो चुकी है। हालांकि पूरे देश में सभी मोबाइल यूजर्स को 5जी मिलने में अभी सालभर का वक्त लगेगा लेकिन Airtel और Reliance Jio कई ईलाकों में अपने ग्राहकों को 5जी नेटवर्क देना शुरू कर चुके हैं। 5G Data Plans कितने महंगे या सस्ते होंगे यह तो अभी साफ नहीं हो पाया है लेकिन 5जी से पहले मौजूदा 4G Recharge Plans की बात करें तो देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (Bharat Sanchar Nigam Limited) के पास एक ऐसा जबरदस्त प्लान है जो हर दिन 5GB Data देता है तथा साथ ही इसमें हर रोज 5 घंटे अनलिमिटेड इंटरनेट भी मिलता है।

5GB Data डेली

बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐसा प्लान पेश कर रखा है जो 5GB Data per day यानी हर दिन 5जीबी इंटरनेट डाटा देता है। यह शानदार प्लान 599 रुपये का आता है जिसमें BSNL यूजर्स को 5जीबी/दिन डाटा मिलता है। हर दिन 5जीबी डाटा के हिसाब से इस 599 रुपये वाले बीएसएनएल प्लान में कुल 420जीबी डाटा प्राप्त होता है।

84 days validity plan with 5gb data per day bsnl 599 recharge

84 Days वैलिडिटी

हर दिन 5 जीबी डाटा के देने वाले इस प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी भी मिलती है। 599 रुपये वाला बीएसएनएल प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह 84 days bsnl plan टेलीकॉम मार्केट के सबसे सस्ते और फायदेमंद 84 दिन वाले रिचार्ज प्लान्स में से एक है। इसमें सिर्फ 599 रुपये में 84 दिन की वैलिडिटी और 420जीबी डाटा (5GB x 84 Day) मिलता है।

84 days validity plan with 5gb data per day bsnl 599 recharge

5 घंटे फ्री डाटा

BSNL rs 599 plan की एक बड़ी खूबी इसमें मिलते वाला मुफ्त डाटा भी है। यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है जिसमें हर दिन 5जीबी डाटा मिलता है। 5जीबी प्रतिदिन मिलने वाले डाटा के साथ-साथ बीएसएनएल कंपनी दिन में 5 घंटे फ्री अनलिमिटेड डाटा भी दे रही है। रात 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक डाटा का मुफ्त यूज़ किया जा सकता है जिसमें असीमित इंटरनेट मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here