Jio ने बढ़ाए प्लान के दाम, यहां देखें 84 दिनों वाले नए रिचार्ज की लिस्ट

भारत में जियो और एयरटेल के टेलीकॉम यूजर्स के लिए बुरी खबर सामने आई है। दोनों ही कंपनियों ने अपने प्रीपेड प्लांस की कीमत में इजाफा कर दिया है। अगर बात करें जियो और एयरटेल की तो नए प्लांस की प्राइस अगले महीने 3 जुलाई से लागू हो जाएगी। वहीं, ताजा अपडेट के हिसाब से आप इस पोस्ट में Jio के 84 दिनों वाले सभी प्रीपेड प्लांस की लिस्ट देख सकते हैं।

84 दिन वाले जियो प्रीपेड प्लान

रिलायंस जियो के पास 84 दिनों वाले कुल 4 प्लान मौजूद हैं। यह 479 रुपये से लेकर 1,199 रुपये तक के हैं। आप नीचे टेबल और आगे डिटेल में इसकी जानकारी देख सकते हैं।

प्लान वैलिडिटी पुरानी कीमत नई कीमत बेनिफिट्स
84 दिन 395 रुपये 479 रुपये कुल 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस
84 दिन 666 रुपये 799 रुपये डेली 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, वॉइस कॉलिंग और एसएमएस
84 दिन 719 रुपये 859 रुपये डेली 2GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस
84 दिन 999 रुपये 1.199 रुपये डेली 3जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस

जियो 479 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

कंपनी के 479 वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी, 6GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाती है। यह पहले 395 रुपये का मिल रहा था।

जियो 799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

जियो के नए 799 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, वॉइस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा है। यह प्लान पहले 666 रुपये में उपलब्ध था।

जियो 859 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

ब्रांड के 859 रुपये वाले नए प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी, 2GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाती है। यह इससे पहले तक 719 रुपये में कराया जा सकता था।

जियो 1199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

ब्रांड के सबसे महंगे 84 दोनों वाले प्लान की बात करें तो यह 1,199 रुपये का है जिसे पहले 999 रुपये में सेल किया जाता था। इसमें 3जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सहित एसएमएस की सुविधा मिलती है।

Note: Reliance Jio प्लान की नई कीमतें 3 जुलाई 2024 से लागू होंगी। इसलिए आप अभी भी पुरानी कीमत में रिचार्ज करा सकते हैं और महंगाई की इस मार से कुछ समय के लिए बच सकते हैं।