ये हैं 84 दिन वाले Jio और Airtel के न्यू रिचार्ज प्लान, जानें कौन दे रहा ज्यादा बेनिफिट्स

Join Us icon

रिलायंस जियो ने गुरुवार शाम तो वहीं भारती एयरटेल ने शुक्रवार सुबह अपने पोस्टपेड प्लान के साथ प्रीपेड रिचार्ज प्लान महंगे करने की घोषणा कर दी है। बढ़ी हुई कीमतों के साथ इन प्लान्स की लिस्ट भी सामने आ गई है। इसी को देखते हुए हम आपको इस आर्टिकल में दोनों ही कंपनियों के 84 दिन वाले नए प्लान्स की जानकारी देने वाले हैं। तो चलिए तुलना करते हैं और देखते हैं कि Airtel और Jio यूजर्स में से कौनसी कंपनी 84 दिन में ज्यादा फायदा दे ररी है।

Jio के 84 दिन वाले प्लान

कीमत लाभ वैधता
479 रुपये कुल 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस 84 दिन
799 रुपये डेली 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस 84 दिन
859 रुपये डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस 84 दिन
1,199 रुपये डेली 3GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस 84 दिन

जियो 479 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

कंपनी के 479 वाले प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ कुल 6GB डाटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इसकी कीमत पहले 395 रुपये थी।

जियो 799 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

जियो के नए 799 रुपये वाले प्लान में भी यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसके साथ 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन, वॉइस कॉलिंग और फ्री 100 एसएमएस डेली इस्तेमाल के लिए मिलते हैं। यह प्लान पहले 666 रुपये में मिलता था।

जियो 859 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

859 रुपये वाले नए प्लान की बात करें तो इसमें यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी, 2GB डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा दी जाती है। इससे पहले इसका प्राइस 719 रुपये था।

जियो 1199 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

1,199 रुपये वाला प्लान 84 दिन की वैधता के साथ आने वाला सबसे महंगा रिचार्ज है, जिसे पहले 999 रुपये कराया जा सकता था। बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें 3जीबी डाटा प्रतिदिन, अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग सहित एसएमएस की सुविधा मिलती है।

Airtel के 84 दिन वाले प्लान

कीमत लाभ वैधता
509 रुपये कुल 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस 84 दिन
859 रुपये प्रतिदिन 1.5GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 एसएमएस 84 दिन
979 रुपये प्रतिदिन 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रति दिन 100 SMS 84 दिन

एयरटेल 509 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 84 दिन वाले 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में84 दिनों के लिए 6GB डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस के लाभ मिलते हैं। इस प्लान की कीमत पहले 455 रुपये थी।

एयरटेल 859 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 859 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.5GB डाटा का लाभ मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रतिदिन 100 एसएमएस भी मिलते हैं। प्लान की कीमत पहले 719 रुपये थी।

एयरटेल 979 रुपये वाला प्रीपेड प्लान

एयरटेल के 979 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में 84 दिनों के लिए प्रति दिन 2GB डाटा मिलता है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रति दिन 100 SMS भी मिलते हैं। इकी कीमत पहले 839 रुपये थी।

 निष्कर्ष

84 दिन वाले प्लान्स की तुलना में जियो आगे दिखाई दे रहा है। सबसे पहले तो जियो के पास एयरटेल से ज्यादा रिचार्ज प्लान्स का ऑप्शन है। दूसरा, एयरटेल जो लाभ अपने सबसे महंगे 84 दिन चलने वाले प्लान 979 रुपये के साथ दे रहा है। वहीं, बेनिफिट्स जियो 859 रुपये वाले प्लान में देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here