80W fast charging और 12GB RAM के साथ iQOO Neo 6 स्मार्टफोन लॉन्च, 5 मिनट में हो जाएगा 30 परसेंट चार्ज

Join Us icon

कई दिनों तक लीक्स में छाऐ रहने के बाद iQOO ब्रांड ने अपनी नियो सीरीज़ का नया स्मार्टफोन iQOO Neo 6 टेक मंच पर पेश कर दिया है। आईकू नियो 6 ने सबसे पहले चीन में एंट्री ली है जो आने वाले दिनों में अन्य बाजारों में भी लॉन्च किया जा सकता है। पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स से लैस iQOO Neo 6 स्मार्टफोन 120Hz AMOLED display, Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट, 64MP Camera और आधे घंटे में ही फोन को फुल चार्ज कर देने वाली 80W fast charging सपोर्ट करता है।

iQOO Neo 6 की स्पेसिफिकेशन्स

आईकू नियो 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.62 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश के साथ 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। इस फोन में कंपनी ने डिसप्ले चिप का इस्तेमाल किया है जो कलर आउटपुट तथा ब्राइटनेस को कंडिशन के हिसाब से परफेक्टली सेट करती है। यह नया आईकू मोबाइल 1300निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।

80W fast charging 12gb ram 5g phone iQOO Neo 6 launched know specifications and price

iQOO Neo 6 को लेटेस्ट एंडरॉयड 12 पर लॉन्च किया गया है जो ओरिजन ओएस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टाकोर प्रोसेसर तथा क्वॉलकॉम का सबसे पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। गेमिंग के दौरान मोबाइल फोन को ठंडा रखने के लिए इसे वीसी कूलिंग सिस्टम से लैस किया गया हे। यह नया आईकू मोबाइल फोन LPDDR5 RAM और UFS 3.1 storage तकनीक के साथ काम करता है जिसमें 12 जीबी तक की रैम मैमोरी और 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोरेज मिलती है।

यह भी पढ़ें : 50MP कैमरा और Snapdragon 7 Gen 1 SoC के साथ OPPO Reno 8 मचाएगा धमाल, लॉन्च से पहले स्पेसिफिकेशन्स हुए लीक

फोटोग्राफी के​ लिए iQOO Neo 6 स्मार्टफोन ओआईएस फीचर से लैस ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर बने कैमरा सेटअप में एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.9 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही आईकू नियो 7 स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह मोबाइल फोन 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

80W fast charging 12gb ram 5g phone iQOO Neo 6 launched know specifications and price

iQOO Neo 6 में सिक्योरिटी के लिए जहां कंपनी ने इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक का इस्तेमाल किया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह मोबाइल फोन 4,700एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है जो 80वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ मिलकर काम करती है। कंपनी की दावा है कि यह फोन 0 से 5 मिनट में ही 30 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है तथा बैटरी फुल चार्ज होने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है। आईकू नियो 6 में डुअल स्पीकर और नॉयस रिडक्शन तकनीक भी मिलती है।

iQOO Neo 6 का प्राइस

आईकू​ नियो 6 तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2799 युआन में लॉन्च किया गया है जो भारतीय करंसी अनुसार 33,500 रुपये के करीब है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 2999 युआन यानी 35,900 रुपये तथा सबसे बड़े 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3299 युआन यानी 39,500 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। चीनी मार्केट में इस फोन ने Black, Blue और Orange कलर में मार्केट में एंट्री ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here