80W फ़ास्ट चार्ज और Snapdragon 870 5G प्रोसेसर के साथ आया iQOO Neo 6, पढ़ें डिटेल्स

iQOO Neo 6 स्मार्टफ़ोन में गेमिंग के शौक़ीन यूज़र्स के लिए ख़ास पावरफुल कूलिंग के लिए - Cascade Cooling System दिया गया है।

Join Us icon
80W fast charge and Snapdragon 870 5G phone iQOO Neo 6 launched compete with OnePlus

iQOO ने भारत में अपने Neo सीरीज़ का पहला स्मार्टफ़ोन iQOO Neo 6 को लॉन्च कर दिया है। वीवो के सब-ब्रांड आइकू iQOO Neo 6 और iQOO Neo 6 SE स्मार्टफ़ोन को होम मार्केट चीन में पहले ही लॉन्च कर चुकी है। अब कंपनी ने iQOO Neo 6 स्मार्टफ़ोन को इंडियन मार्केट में भी उतार दिया है। हालांकि iQOO Neo 6 स्मार्टफ़ोन का इंडिया वेरिएंट चाइनीज़ वेरिएंट से काफ़ी अलग है। iQOO Neo 6 स्मार्टफ़ोन को क्वालकॉम के Snapdragon 870 5G प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में 4700mAh की बैटरी दी है जो 80W फ़ास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। iQOO Neo 6 स्मार्टफ़ोन में गेमिंग के शौक़ीन यूज़र्स के लिए ख़ास पावरफुल कूलिंग सिस्टम – Cascade Cooling System दिया गया है। इस फ़ोन में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। iQOO Neo 6 स्मार्टफोन की पहले सेल आज दोपहर 1 बजे से अमेजन पर शुरू होगी। यहां हम आपको iQOO Neo 6 स्मार्टफ़ोन के स्पेसिफिकेशन्स, फ़ीचर्स और क़ीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

iQOO Neo 6 डिजाइन और डिस्प्ले

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है, जिसके टॉप सेंटर में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इसके साथ ही फोन के रियर पैनल में मैट फिनिशिंग के साथ आता है। फोन के रियर पैनल के लेफ्ट कॉर्नर में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश और Neo की ब्रांडिंग दी गई है। आइकू के लेटेस्ट स्मार्टफोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर दिया गया है लेकिन इसमें 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है।

iQOO Neo 6 to compete with OnePlus with 4700mAh battery, 80W fast charge and Snapdragon 870 5G processor

iQOO Neo 6 स्पेसिफिकेशन्स

  • 120Hz E4 AMOLED डिस्प्ले
  • Snapdragon 870 5G प्रोसेसर
  • 4700mAh बैटरी
  • 80W फास्ट चार्जिंग
  • Cascade Cooling System
  • 64 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में 6.62-इंच का E4 AMOLED डिस्प्ले दिया है, जिसका रेजलूशन FHD+, रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 1200Hz का है। आइकू के लेटेस्ट Neo 6 स्मार्टफोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.4 परसेंट हैं। iQOO Neo 6 स्मार्टफोन को क्वालकॉम के Snapdragon 870 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही फ़ोन में 4 GB वर्चुअल रैम का फ़ीचर भी दिया गया है।

iqoo-neo-6-specs

iQOO Neo स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 64MP का है जो OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन) सपोर्ट करता है। फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। आइकू के इस फोन में पोर्टेट मोड, नाइट सीन मोड, टाइम लैप्स, डुअल व्यू वीडियो, 1080p तक स्लोमोशन वीडियो सूटिंग और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग जैसे फ़ीचर मिलते हैं।

iQOO Neo 6 to compete with OnePlus with 4700mAh battery, 80W fast charge and Snapdragon 870 5G processor

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन में 4,700mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फोन में कूलिंग के लिए लेटेस्ट Cascade Cooling सिस्टम दिया है जिसमें 5 लेयर लेमिनेटेड ग्रेफाइट और वैपूर चैंबर दिया गया है। iQOO Neo 6 स्मार्टफोन Android 12 पर आधारित FunTouch OS 12 पर रन करता है। इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम SIM स्लॉट, 5G, Wi-Fi 802.11ax, Bluetooth 5.1, GPS, USB-C पोर्ट दिया गया है।

iQOO Neo 6 कीमत और ऑफर

iQOO Neo 6 स्मार्टफ़ोन को भारत में दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इस फ़ोन का पहला वेरिएंट 8GB रैम + 128GB स्टोरेज के साथ 29,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। फ़ोन का दूसरा वेरिएंट 12GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ 33,999 रुपये की क़ीमत में पेश किया गया है। आइकू नियोजन 6 स्मार्टफ़ोन को दो कलरडार्क नोवा और साइबर रेज कलर में पेश किया गया है।

iQOO Neo 6 to compete with OnePlus with 4700mAh battery, 80W fast charge and Snapdragon 870 5G processor

iQOO Neo 6 ऑफर

iQOO Neo 6 स्मार्टफोन की सेल अमेजन पर आज 31 मई से शुरू हो गई है। लॉन्च ऑफर के तहत इन स्मार्टफोन काफी का डिस्काउंट मिल रहा है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड पर बॉयर्स को 3000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसके साथ ही पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 3000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी मिलेगा। वहीं अमेजन की ओर से एक हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट मिल रहा है। यह ऑफर 5 जून तक ही वैलिड है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here